यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सजेगी भविष्य की सवारी, 80 से अधिक मॉडल होंगे प्रदर्शित

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में सजेगी भविष्य की सवारी, 80 से अधिक मॉडल होंगे प्रदर्शित
UPT | UP International Trade Show

Sep 06, 2024 20:11

इस मेले में विशेष रूप से छोटी इलेक्ट्रिक कारों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसके साथ ही, कई कंपनियां तेजी से चार्ज होने वाली और लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों की नई तकनीक को पेश करने की तैयारी में हैं...

Sep 06, 2024 20:11

Short Highlights
  • इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
  • इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रमुख आकर्षण रहेगा
  • 80 वाहनों की प्रदर्शनी की जाएगी
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस मेले में विशेष रूप से छोटी इलेक्ट्रिक कारों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसके साथ ही, कई कंपनियां तेजी से चार्ज होने वाली और लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों की नई तकनीक को पेश करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर, परिवहन विभाग और वाहन डीलर्स  तैयारी में व्यस्त हैं और मेले में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं।

80 इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी
एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. सियाराम वर्मा के अनुसार, मेले में 50 से अधिक डीलर्स के लगभग 80 वाहनों की प्रदर्शनी की जाएगी, जिसमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों प्रकार के वाहन शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए वाहन डीलर्स के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं और डीलर्स ने भागीदारी के लिए आवेदन करना भी शुरू कर दिया है। प्रदर्शनी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेले में हर पहलू का ध्यान रखा जाए।



ई-रिक्शा से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की विविधता
जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शनी में ई-रिक्शा से लेकर अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कारों तक की विविधता देखने को मिलेगी। विशेष रूप से तैयार किए गए 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इन वाहनों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। स्टॉल किराए की दरें प्रति वर्ग मीटर 7000 रुपये निर्धारित की गई हैं, जबकि डीलर्स को अपने स्टॉल खुद तैयार करने के लिए प्रति वर्ग मीटर 6500 रुपये का शुल्क देना होगा।

इन ग्राहकों के लिए है खास
मेले में प्रदर्शित होने वाले वाहनों में वे कारें भी शामिल होंगी जो न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं, बल्कि जल्दी चार्ज होने और लंबी दूरी तय करने की क्षमता भी रखती हैं। यह प्रदर्शनी उन ग्राहकों के लिए खास होगी जो पर्यावरण के प्रति सजग हैं और नई तकनीक वाले गाड़ियों को अपनाने में रुचि रखते हैं। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित यह प्रदर्शनी पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश और देशभर के डीलर्स और निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी। 

ये भी पढ़ें- बिजनौर के जुनैद का अनोखा हुनर : तीन महीने में तैयार कर दी लकड़ी की बुलेट, डीएम ने की तारीफ

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें