Greater Noida News : पांचवी मंजिल से गिरकर किशोरी मेड की मौत, मां ने कहा- बेटी के साथ गलत काम कर फेंका...

पांचवी मंजिल से गिरकर किशोरी मेड की मौत, मां ने कहा- बेटी के साथ गलत काम कर फेंका...
UPT | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किशोरी मेड की मौत

Apr 02, 2024 15:53

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक किशोरी की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। किशोरी की मौत से सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है...

Apr 02, 2024 15:53

Greater Noida West : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक किशोरी की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। घटना गौर सिटी-2 स्थित वीवीआईपी सोसाइटी की है। किशोरी की मौत से सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी सोसाइटी में मां के साथ घरेलू सहयका के तौर पर काम करती थी। किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच मां का एक वीडियो भी सामने आया है।

मां ने लगाए हत्या के आरोप
मृतका की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोते हुए कह रही है कि वह अपनी बेटी के साथ एक साल से सोसइटी में काम करने आ रही है। रोज की तरह आज यानी मंगलवार को भी वह काम करने 8:30 बजे सोसाइटी पहुंची। इसी बीच सुबह करीब 9:30 पर किसी ने फोन करके बताया कि उसकी बेटी नीचे गिर गई है। मां का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। उसकी बेटी को उपर से फेंका गया है क्योंकि बेटी के कपड़े फटे हुए थे। मां ने कहा कि घर में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था इसके बाद ऐसा हो नहीं सकता। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि...
जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख की गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 16 वर्षीय किशोरी पांचवी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। मौके पर सोसाइटी के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ निवासियों का कहना कि वह कूदी है और कुछ का कहना है कि वह गिरी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें