यूपी को बड़ी सौगात मिली है। यमुना प्राधिकरण के मास्टरप्लान-2041 को दिसंबर में प्रदेश कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। प्राधिकरण 'ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क' के निर्माण की तैयारी में जुट गया है...
खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी : नोएडा में बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क, इतने गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
Jan 19, 2025 19:47
Jan 19, 2025 19:47
52.4 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा
सेक्टर-22F और सेक्टर-23B में बनने वाला यह विशाल स्पोर्ट्स पार्क 52.4 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पार्क में खिलाड़ियों के लिए लग्जरी रूम्स का निर्माण भी किया जाएगा, और यहां ओलंपिक मानकों के अनुरूप स्टेडियम की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इस सुविधाओं से होगा लैस
इस महत्वाकांक्षी परियोजना में एक ओलंपिक विलेज का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसमें 5,000 फ्लैट बनाए जाएंगे। इन फ्लैट्स में 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के आवास होंगे, जो खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों के लिए उपयोग किए जाएंगे। यह परियोजना एनसीआर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
कुल इतने गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
यह परियोजना यमुना प्राधिकरण के विस्तृत विकास योजना का हिस्सा है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कुल 226 गांवों को मिलाकर तैयार किए गए इस मास्टरप्लान के तहत, यमुना प्राधिकरण का नया शहर 796 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। यह योजना भारत को भविष्य में ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Also Read
19 Jan 2025 09:30 PM
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीवरेज विभाग में एक सीनियर अफसर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बेटे को सीवरेज का टेंडर दिलाने का आरोप है। और पढ़ें