Jewar Airport : नोएडा एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट में बैठेंगे जमीन देने वाले किसान, जेवर से लखनऊ के लिए होगी उड़ान

नोएडा एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट में बैठेंगे जमीन देने वाले किसान, जेवर से लखनऊ के लिए होगी उड़ान
UPT | नोएडा एयरपोर्ट

Nov 01, 2024 21:01

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं, और 17 अप्रैल से यहां से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, पहली दो उड़ानें लखनऊ के लिए होंगी, जिसमें से एक विशेष रूप से उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है।

Nov 01, 2024 21:01

Short Highlights
  • जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के संचालन की तैयारियां तेज
  • सीएम और किसानों के लिए विशेष उड़ानें
Noida News : जेवर एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ान वाली पहली दो फ्लाइट में से एक केवल उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। किसानों के इस समर्पण को सम्मान देने के लिए ही यह पहल की गई है।

जेवर एयरपोर्ट में किसानों की अहम भुमिका
जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं और 17 अप्रैल से यहां से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, पहली दो उड़ानें लखनऊ के लिए होंगी, जिसमें से एक विशेष रूप से उन किसानों के लिए समर्पित होगी। जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। एयरपोर्ट के पहले चरण की जमीन का अधिग्रहण देश में सबसे कम समय में किया गया है, जो एक रिकॉर्ड है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि किसानों ने अपनी जमीन देने में सहयोग नहीं किया होता, तो एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट का इतनी जल्दी स्थापित होना संभव नहीं था। इस प्रॉजेक्ट के लिए केवल 18 महीने में 1334 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की गई है। इसी के चलते किसानों को इस प्रॉजेक्ट की स्थापना में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और पहली दो फ्लाइट में से एक फ्लाइट किसानों के लिए समर्पित करने का फैसला लिया गया है।



सीएम और किसानों के लिए विशेष उड़ानें
17 अप्रैल 2025 को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक विशेष उड़ान में मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी मौजूद रहेंगे, जबकि दूसरी फ्लाइट में केवल किसान रहेंगे। 210 सीटों वाली इस उड़ान में कौन-कौन से किसान शामिल होंगे, इसकी लिस्ट जल्द ही फाइनल की जाएगी। इसके अलावा, नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का 30 नवंबर से फुल मोड में ट्रायल शुरू होने जा रहा है, जिसमें क्रू मेंबर के साथ-साथ डमी यात्रियों को भी शामिल किया जाएगा। यह ट्रायल एयरपोर्ट के संचालन की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का परीक्षण करेगा।

15 नवंबर से शुरू होगा टेस्टिंग ट्रायल
जेवर एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से टेस्टिंग ट्रायल शुरू होगा, जिसमें विमान की लैंडिंग और उड़ान की परीक्षण प्रक्रिया शामिल होगी। हाल ही में एक सप्ताह तक कैलिब्रेशन फ्लाइट की टेस्टिंग की गई, जिसमें विमान रनवे के ऊपर से गुजरा, लेकिन इस दौरान रनवे पर लैंडिंग नहीं कराई गई थी। अब आगामी टेस्टिंग में विमान की लैंडिंग भी कराई जाएगी, जो एयरपोर्ट के संचालन की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

90 दिन पहले से बुकिंग की सुविधा शुरू
एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के 90 दिन पहले से बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। बता दें कि पहले दिन 30 विमानों के उड़ान भरे जाने का फैसला अभी तक लिया गया है। इनमें 25 डोमेस्टिक फ्लाइट होंगी, 3 इंटरनैशनल फ्लाइट होंगी और दो कार्गो फ्लाइट होंगी।

Also Read

दिवाली पर सबइंस्पेक्टर और मुख्य आरक्षी को मिला पदोन्नति का तोहफा, एसएसपी ने कंघों पर लगाए ​थ्री स्टार

1 Nov 2024 09:13 PM

मेरठ Meerut News : दिवाली पर सबइंस्पेक्टर और मुख्य आरक्षी को मिला पदोन्नति का तोहफा, एसएसपी ने कंघों पर लगाए ​थ्री स्टार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन पाने वाले सभी सब इंस्पेक्टर के कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी। और पढ़ें