यूपी के वकीलों का विरोध : अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम, पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए

अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम, पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए
UPT | अधिवक्ताओं ने जताया विरोध।

Nov 11, 2024 23:42

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों ने सड़क पर बैठकर "पुलिस प्रशासन हाय-हाय" के नारे लगाए, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

Nov 11, 2024 23:42

Short Highlights
  • जब तक वकीलों की मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी
  • सड़क पर एकत्र होकर  वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान
  • "पुलिस प्रशासन हाय-हाय" के नारे लगाए
Greater Noida News : गाजियाबाद में जिला जज की बर्खास्तगी और पुलिस की कथित तानाशाही के विरोध में आज गौतमबुद्ध नगर के वकीलों ने भी हड़ताल का ऐलान किया। यह विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में चल रहे आंदोलन का हिस्सा है।

"पुलिस प्रशासन हाय-हाय" के नारे लगाए
गौतमबुद्ध नगर दीवानी एवं फौजदारी बार के सैकड़ों वकीलों ने कोर्ट परिसर के सामने सड़क पर एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज कराया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों ने सड़क पर बैठकर "पुलिस प्रशासन हाय-हाय" के नारे लगाए, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

ये भी पढ़ें: यूपी में थम नहीं रहा पोस्टर वार : बसपा ने योगी के नारे का दिया जवाब, कहा-'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित रहेंगे'

वकीलों की प्रमुख मांगें हैं:
  • गाजियाबाद के जिला जज की बर्खास्तगी का आदेश वापस लिया जाए
  • लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
  • वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
 22 जिलों के वकील प्रतिनिधियों की एक बैठक
आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए 8 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक वकीलों की मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल का सीधा प्रभाव न्यायिक कार्यों पर पड़ रहा है। कोर्ट में नियमित सुनवाई प्रभावित हो रही है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें