यूपी में थम नहीं रहा पोस्टर वार : बसपा ने योगी के नारे का दिया जवाब, कहा-'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित रहेंगे'

बसपा ने योगी के नारे का दिया जवाब,  कहा-'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित रहेंगे'
UPT | बसपा पोस्टर

Nov 11, 2024 10:51

बसपा के लखनऊ स्थित कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर एक नार लिखा हुआ है कि  "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।"

Nov 11, 2024 10:51

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे "बंटेंगे तो कटेंगे" के जवाब में विपक्षी पार्टी जमकर कटाक्ष कर रही है।
  • बसपा ने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा कर एक नया नारा दिया जिसमें लिखा है  कि "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।"
  • मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा नेता लोगों को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
Lucknow News : यूपी में पोस्टर वार थामने का नाम नहीं ले रही है। कभी सत्ता पार्टी तो कभी विपक्षी पार्टी अलग-अलग नारे के पोस्टर लगा रहे है। जिससे आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव पर असार पड़ेगा। पोस्टर वार के चलते 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे "बंटेंगे तो कटेंगे" के जवाब में विपक्षी पार्टी जमकर कटाक्ष कर रही है। बीते दिनों सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा था जिस पर काव्यात्मक अंदाज में सत्ता पार्टी के नारे "बंटेंगे तो कटेंगे" के जवाब दिया गया था। इस पोस्टर वार को जारी रखते हुए लखनऊ में बसपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर लगा कर  बसपा ने अपना नया नारा दिया है। जिसमें लिखा है कि "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।" जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के विरोध में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

बसपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
बसपा के लखनऊ स्थित कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद की बड़ी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, जबकि नीचे मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर है। इन सभी के बीच पोस्टर पर एक नार लिखा हुआ है कि  "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।" 
मायावती का भाजपा और सपा पर निशाना
मायावती इस नए नारे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे भ्रामक बयान दे रहे हैं। उन्होंने पार्टी समर्थकों से आग्रह किया कि वे भाजपा और सपा की कथित दोहरी नीतियों से सावधान रहें और बसपा के साथ जुड़ें, जिससे उन्हें न केवल प्रगति का अवसर मिलेगा बल्कि वे सुरक्षित भी रहेंगे। मायावती के इस बयान से पार्टी समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।

बसपा के अकेले चुनाव लड़ने की रणनीति
बहुजन समाज पार्टी इस उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतर रही है। मायावती का मानना है कि उनके चुनाव लड़ने के फैसले से भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए इस तरह के नारे देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। बसपा, यूपी के उपचुनाव में न केवल अपने परंपरागत दलित वोट बैंक पर भरोसा कर रही है बल्कि अन्य वर्गों को भी अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।

सपा कार्यालय के बाहर भी लगा पोस्टर 
बीते दिनों सपा पार्टी के लखनऊ के कार्यालय के बाहर भी एक पोस्टर दिखाई दिया था। जिसमें काव्यात्मक अंदाज में सत्ता पक्ष को चुनौती दी गई। सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में लिखा था, "तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।" "तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे।" "तुम ज़मी पे ज़ुल्म लिखो, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।" पोस्टर में और भी छोटे छोटे चित्र दर्शाए गए थे। जिसमें मंहगाई और कानुन व्यवस्था जैसे मुद्दों पर निशाना साध गया था।

ये भी पढ़ें : यूपी में पोस्टर वार तेज : बंटेंगे तो कटेंगे' का नया वर्जन, सपा कार्यालय के बाहर लिखा- 'तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।'

नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल हैं। 20 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। बसपा का यह नारा और चुनावी रणनीति इन उपचुनावों में बसपा के पक्ष में समर्थन जुटाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Also Read

सर्जरी के बाद भी आसान नहीं जीवन, 20 प्रतिशत ने की आत्महत्या की कोशिश, SGPGI की स्टडी में खुलासा

25 Nov 2024 12:19 PM

लखनऊ Genital Surgery : सर्जरी के बाद भी आसान नहीं जीवन, 20 प्रतिशत ने की आत्महत्या की कोशिश, SGPGI की स्टडी में खुलासा

अध्ययन में शामिल 31 व्यक्तियों में से 20 प्रतिशत ने आत्महत्या का प्रयास किया। इनमें से चार व्यक्तियों ने यौन शोषण की शिकायत की थी। इसके अलावा, 11 युवाओं ने यौन गतिविधियों के प्रति घृणा और भय की बात कही। यह पाया गया कि यौन शोषण का सामना करने वाले या आत्महत्या की कोशिश करने वाले... और पढ़ें