घटना के अनुसार, एक युवक ड्यूटी से वापस लौट रहा था, वह अचानक दो लड़ते हुए सांड़ों के बीच फंस गया। गुस्साए सांड़ों ने युवक को अपनी हिंसक लड़ाई का शिकार बना लिया...
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा : ड्यूटी से वापस लौट रहे युवक की मौत, सांड़ ने अचानक मारी टक्कर
Aug 18, 2024 17:22
Aug 18, 2024 17:22
गुस्साए सांडों ने युवक की ली जान
घटना के अनुसार, एक युवक ड्यूटी से वापस लौट रहा था, वह अचानक दो लड़ते हुए सांड़ों के बीच फंस गया। गुस्साए सांड़ों ने युवक को अपनी हिंसक लड़ाई का शिकार बना लिया। उन्होंने युवक को जमीन पर पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर-1 में आवारा सांडों के आतंक से युवक की मौत।@noidapolice @Uppolice #GreaterNoida #Accident #UttarPradesh #UPNews pic.twitter.com/sSjtXrmeb4
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 18, 2024
प्राधिकरण में शिकायत होने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया
यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि उन्होंने पहले भी कई बार आवारा पशुओं, विशेषकर सांड़ों के खतरे के बारे में प्राधिकरण को सूचित किया था। लेकिन दुर्भाग्य से, इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यान केंद्रित किया है। नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है और इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। वे मांग कर रहे हैं कि प्राधिकरण तत्काल कार्रवाई करे और आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें