ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के टेकज़ोन 4 कार्यालय में बुधवार को गौतम बुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय और निवासी एसीईओ से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए...
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के काम से जनता परेशान : नगर समिति के सदस्यों ने एसीईओ से की मुलाकात, बताई समस्याएं
Jul 31, 2024 19:26
Jul 31, 2024 19:26
सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर के मुद्दे काफी दिनों से पेंडिंग
समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने कहा कि टेकजोन एरिया में सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर के मुद्दे काफी दिनों से पेंडिंग चल रहे हैं, जिन पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। काफी दिनों से ग्रीनबेल्ट में लाइट की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को पत्र दिए जा रहे हैं। जिसमे एरिया की पुलिस ने भी प्रार्थना पत्र भेजा है, किंतु इसके बाद भी अथॉरिटी कोई एक्शन नहीं लेती।
लगातार हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, मगर कोई सुनवाई नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क 5, तुस्सुयाना गांव में 6 प्रतिशत आबादी के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं। कहा कि इन क्षेत्रों में ना पानी है, ना सड़क है, ना बिजली है। जिसकी वजह से आए दिन डर बना रहता है। बारिश में 2-2 फुट पानी भर जाता है। खाली पड़े प्लॉट में लोगों के अवैध कब्जे और मिट्टी का खनन नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।
कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन
ऐसी स्थिति में ऐसा ही लगता है कि अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है। कार्रवाई करने के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर आश्वाशन दिया जाता है। प्राधिकरण के कार्यालय में रश्मि पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, नमित रंजन, लाल मोहन, अनिकेत, रजनी, अरुण, राज गुप्ता मौर्य आदि एवं अन्य कई सदस्य उपास्थित रहे।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें