ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद के बीच अभी किसी प्रकार की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इस रुट पर काफी लंबे अरसे से लोग सार्वजनिक परिवहन की मांग कर रहे थे। दोनों क्षेत्रों के बीच सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं होने के चलते प्रतिदिन लोगों को सड़क...
बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा जाना आसान होगा, 72.2 किमी में बिछेगा मेट्रो का जाल, एलिवेटेड रूट पर बनेंगे 25 स्टेशन
Feb 23, 2024 19:30
Feb 23, 2024 19:30
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद के बीच नहीं है सीधी कनेक्टिविटी
- नमो भारत ट्रेन से जुड़ेंगे तीन रूट
- रुट का निर्माण कार्य 2031 तक पूरा किया जाएगा
यह है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद के बीच अभी किसी प्रकार की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इस रुट पर काफी लंबे अरसे से लोग सार्वजनिक परिवहन की मांग कर रहे थे। दोनों क्षेत्रों के बीच सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं होने के चलते प्रतिदिन लोगों को सड़क पर जाम का सामना करना पड़ता है। नोएडा अथॉरिटी और एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) ने गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट को सीधे कनेक्ट करने की योजना बनाई है। इसके लिए तीन रूट प्रस्तावित थे। जिस पर शुक्रवार को मंथन के बाद रूट फाइनल कर एनसीआरटीसी को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
72.2 किमी होगा एलिवेटेड रूट
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में नमो भारत ट्रेन का गाजियाबाद साउथ नाम से स्टेशन बनेगा। यहां से नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होगी, जिसे वाया चार मूर्ति, परी चौक, यीडा सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्ट किया जाएगा। इस पूरे एलिवेटेड रूट की लंबाई 72.2 किमी होगी। इस रुट की खास बात यह है कि इस रुट पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन एक साथ चलेगी। रुट पर नमो भारत ट्रेन के 11 स्टेशन होंगे जबकि मेट्रो के 14 स्टेशन बनाए जाएगें। जिनका बाद में विस्तार कर इन्हें 38 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकता है।
2031 तक बनकर तैयार होगा रुट
इस क्षेत्र में जनसंख्या की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ग्रेटर नोएडा को सीधे दिल्ली और गाजियाबाद से जोड़ने के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। दिल्ली एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में रूट पर मंथन हुआ। अब एनसीआरटीसी 3 अप्रैल तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देगी। जिसके बाद इसे अनुमति के लिए शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में यात्रियों की संभावनाओं को देखते हुए प्रोजेक्ट को बनाने का निर्णय लिया गया है। विजिबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने के लिए रुट का निर्माण कार्य 2031 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस रूट पर बनने वाले हैं स्टेशन
- सिद्धार्थ विहार
- गाजियाबाद साउथ
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-16c
- ईको टेक-12
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12
- नॉलेज पार्क V
- पुलिस लाइन सूरजपुर
- सूरजपुर आरआरटीएस स्टेशन
- मलकपुर
- ईकोटेक-2
- नॉलेज पार्क-3
- गामा-1
- परी चौक
- ओमेगा-2
- पीएचआई-3
- ईको टेक आईई
- ईको टेक-4
- दनकौर
- यीडा नॉर्थ सेक्टर-18
- यीडा सेंट्रल सेक्टर-21
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें