न्यू नोएडा विकास योजना : 84 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, 20 हजार से ज्यादा किसान बनेंगे करोड़पति

84 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, 20 हजार से ज्यादा किसान बनेंगे करोड़पति
UPT | symbolic image

Oct 22, 2024 20:05

न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसाने की योजना बनाई गई ...

Oct 22, 2024 20:05

Noida News : न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसाने की योजना बनाई गई है। नोएडा अथॉरिटी ने नए नोएडा को गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर से जोड़ने के लिए तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को फाइनल ड्राफ्ट भेजा है। जमीन अधिग्रहण शुरू होते ही इन 84 गांवों के लगभग 20 हजार किसानों को मुआवजा मिलेगा, जिससे यहां के किसान लखपति से करोड़पति बन सकेंगे।

यह भी पढ़ें- नौवें दिन किसानों का धरना खत्म : हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक, प्रशासन ने दिया समस्या का समाधान करने का आश्वासन

न्यू नोएडा में शामिल हुए 4 नए गांव
न्यू नोएडा यानि दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR)को बसाने के लिए पूर्व में 80 गांवों की जमीन को शामिल किया गया था। अब इसमें 4 और गांव जोड़े गए हैं। अब न्यू नोएडा 84 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। 4 नए गांवों को न्यू नोएडा में शामिल करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही इन 84 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। 



2041 तक चार फेज में बसेगा नया शहर
न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस शहर के लि तैयार किए गए मास्टर प्लान को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में साल 2023 से 2027 तक 3165 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। साल 2027से 2032 तक 3798 हेक्टेयर, साल 2032 से 2037 तक 5908 हेक्टयर और साल 2037 से 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- यमुना प्राधिकरण के 265 गांवों में पेरीफेरल बाउंड्री बनेगी : पहले दौर में 15 गांवों का सर्वे शुरू, सीमांकन और विकास में मिलेगी तेजी

6 लाख आबादी के अनुसार विकसित होंगी सुविधाएं 
209.11 वर्ग किलोमीटर में बसाए जाने वाले न्यू नोएडा में बुलंदशहर के 60 और गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव शामिल किए गए हैं। इस नए शहर की अनुमानित आबादी 6 लाख मानी जा रही है। इस शहर में रेजिडेंशियल यूज के लिए 2810.54 हेक्टेयर जमीन, ग्रीनरी और पार्कों के लिए 1792.26 हेक्टेयर जमीन, ट्रांसपोर्टेशन के लिए 2963.61 हेक्टेयर जमीन और इंडस्ट्री के लिए 8440 हेक्टेयर जमीन के साथ ही 849.97 हेक्टयर जमीन कॉमर्शियल यूज के लिए निर्धारित की गई है।

Also Read

दशकों से लटकी थीं मांगें, कई साल से किसान थे आंदोलित, योगी आदित्यनाथ ने निकाला समाधान

22 Oct 2024 09:36 PM

गौतमबुद्ध नगर ये 18 फैसले बदल देंगे गौतमबुद्ध नगर के किसानों, युवाओं और ग्रामीणों की तकदीर : दशकों से लटकी थीं मांगें, कई साल से किसान थे आंदोलित, योगी आदित्यनाथ ने निकाला समाधान

गौतमबुद्ध नगर के किसानों, युवाओं और खेतिहर मजदूरों के लिए बहुत बड़ी खबर है। जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी) से प्रभावित हजारों किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार ने तलाश लिया है... और पढ़ें