नोएडा प्राधिकरण के अनुसार एपीजे स्कूल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक लगभग 800 मीटर क्षेत्र में सड़क को चौड़ा किया जाएगा। पहले यह योजना मात्र 300 मीटर तक सीमित थी
नोएडा-दिल्ली ट्रैफिक में सुधार : चिल्ला बॉर्डर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक सड़क चौड़ीकरण शुरू, जाम से मिलेगी राहत
Dec 23, 2024 16:17
Dec 23, 2024 16:17
30 प्रतिशत काम पूरा
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, एपीजे स्कूल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक करीब 800 मीटर के क्षेत्र में सड़क को चौड़ा किया जाएगा। पहले यह योजना सिर्फ 300 मीटर तक सीमित थी, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इसका विस्तार किया गया है। अब तक इस प्रोजेक्ट का 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसमें फुटपाथ हटाने का काम भी शामिल है।
इन चुनौतियों के बीच पूरा होगा काम
हालांकि इस परियोजना में कुछ चुनौतियां हैं। एपीजे स्कूल के पास गैस रेजिडेंस पाइपलाइन (ग्रेप-4) और डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे सीवर लाइन को शिफ्ट करने जैसी तकनीकी बाधाएं हैं। इसी तरह, चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की ओर विस्तार के लिए 100 से अधिक पेड़ों को हटाने और दलित प्रेरणा स्थल के सामने कुछ संरचनात्मक बदलाव करने की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर हुई प्रेगनेंट : सचिन के घर गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी
दलित प्रेरणा स्थल प्रबंधन से अनुमति का इंतजार
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार दलित प्रेरणा स्थल प्रबंधन से अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस परियोजना से न केवल यातायात की गति बढ़ेगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा। हम इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सड़क के चौड़ीकरण से नोएडा-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
Also Read
23 Dec 2024 07:37 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वनक्षेत्र में वृद्धि देखी गई है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की तुलना में 2023 में जिले के वनक्षेत्र में 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 0.24 वर्ग किमी के बराबर है। और पढ़ें