विकास व निर्माण कार्यों पर 2432 करोड़ प्राधिकरण इस साल खर्च करेगा। इसके अलावा नोएडा में जमीन अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ और नए नोएडा एरिया में जमीन अधिग्रहण के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।
Noida Development Authority : नोएडा विकास प्राधिकरण ने 7713 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
Jul 14, 2024 01:33
Jul 14, 2024 01:33
विकास व निर्माण कार्यों पर 2432 करोड़ प्राधिकरण इस साल खर्च करेगा। इसके अलावा नोएडा में जमीन अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ और नए नोएडा एरिया में जमीन अधिग्रहण के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। ग्रामीण विकास के लिए 159 करोड़ 40 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। पिछले साल ग्रामीण विकास का बजट 120 करोड़ के आसपास था।
स्पोर्ट्स सिटी की चारों परियोजनाओं में नक्शे पास करने से लेकर रजिस्ट्री तक पर लगी रोक बरकरार रहेगी। ऐसे में खरीदारों को अभी रजिस्ट्री के लिए इंतजार करना होगा। बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि सिर्फ सेक्टर-150 के एक भूखंड पर रोक हटाने के बजाए सभी भूखंड के समाधान का रास्ता निकाल इसको आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए शासन स्तर से गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। बैठक में सेक्टर-150 के एससी-02 भूखंड परियोजना को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।
शुक्रवार को लखनऊ स्थित पिकअप भवन के सभागार में नोएडा प्राधिकरण की 214वीं बोर्ड बैठक हुई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र गुप्ता आदि मौजूद थे जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूण वीर सिंह ऑनलाइन जुड़े। बैठक में करीब 60 प्रस्ताव रखे गए।
ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटन दरों में हुई बढ़ोत्तरी
नोएडा के सेक्टर-69 व 88 में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के आवंटन दरों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। सेक्टर-69, औद्योगिक विभाग एरिया के अंतर्गत फेस तीन में आता है जबकि सेक्टर-88 फेस टू में आता है। बोर्ड में निर्णय लिया गया है कि औद्योगिक एरिया की आईटी-आईटीईएस की दरों का डेढ़ गुना रेट ट्रांसपोर्ट नगर में लिया जाएगा। इसके अलावा अब भूखंड की खरीद-फरोख्त हो सकेगी। अभी तक एग्रीमेंट के आधार पर भूखंड की बिक्री हो रही थी लेकिन प्राधिकरण की ओर से मान्य नहीं होने के कारण पूरी तरह से सबलीज नहीं हो पा रही थी। अब प्राधिकरण को ट्रांसफर चार्ज भी मिल सकेगा।
Also Read
15 Dec 2024 05:24 PM
राज्य सरकार ने 50 बेड के इस अस्पताल के लिए कुल 42 नए पदों को मंजूरी प्रदान की है। इन 42 पदों में 30 नियमित पद और 12 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं। और पढ़ें