नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तय समय से तीन महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसको सोमवार से पूरी तरह वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
Noida News : नोएडा एलिवेटेड रोड का काम पूरा, दिल्ली तक का सफर होगा आसान
Jul 09, 2024 02:26
Jul 09, 2024 02:26
- एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तय समय से पहले पूरा
- कार्य को चार चरणों में पूरा किया गया
निर्धारित समय से पहले पूरा हुआ काम
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तय समय से तीन महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है। मरम्मत कार्य फरवरी में जारी किए गए टेंडर के माध्यम से शुरू हुआ था। 14.56 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य केपीसी एजेंसी द्वारा किया गया। मिलिंग तकनीक का उपयोग करते हुए सड़क की पुरानी परत को हटाकर नई सामग्री से पुनर्निर्माण किया गया। अब अगले 10 वर्षों तक इस मार्ग पर किसी बड़ी मरम्मत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
चार चरणों में पूरा किया कार्य
अधिकारियों ने बताया कि कार्य को चार चरणों में पूरा किया गया, जिसमें सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक के विभिन्न खंडों को शामिल किया गया। इस दौरान यातायात को नियंत्रित किया गया था। कुछ छोटे-मोटे कार्य अभी भी बाकी हैं, लेकिन इनके लिए यातायात को रोकने की आवश्यकता नहीं होगी। सेक्टर-31 लूप पर मैस्टिक बिछाने का कार्य भी पूरा किया जा रहा है, जो सड़क को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करेगा।
Also Read
8 Jan 2025 09:50 PM
प्रकाश से इसके एवज में 30,0000/- रूपये प्राप्त किये। प्राप्त 30,0000/-रूपये की जानकारी की गयी, तो बताया कि यह पैसा मैंने खर्च कर दिया है और पढ़ें