सोमवार को लखनऊ में एयरपोर्ट के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति की समीक्षा की गई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : विमानन सेवाओं की शुरुआत के लिए तैयारियां तेज, प्रमुख बैठक आज
Oct 01, 2024 13:58
Oct 01, 2024 13:58
प्रगति की दिशा में अहम बैठक
सोमवार को लखनऊ में एयरपोर्ट के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति की समीक्षा की गई। यह पहली बोर्ड बैठक थी जिसमें कंपनी की बैलेंस शीट को भी स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया। अब यह तय किया गया है कि एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 तक यात्री सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
दिसंबर तक ट्रायल और लाइसेंस प्रक्रिया शुरू
एयरपोर्ट के ट्रायल और लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही निर्माण के शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा और विभिन्न विभागों से आवश्यक अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा ताकि एयरपोर्ट संचालन को सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके।
एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट्स
बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि एयरपोर्ट से कौन-कौन सी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होंगी और उनके गंतव्य क्या होंगे। इस पहल से नोएडा और इसके आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Also Read
16 Oct 2024 08:47 AM
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने जब युवक से शादी के लिए कहा तो अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। और पढ़ें