मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने के बाद नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकला है। पीड़िता नोएडा के सेक्टर-12 में रहती है...
बड़ी खबर : अमूल की आइसक्रीम में मिला कनखजूरा, शुद्धता पर उठे सवाल
Jun 15, 2024 15:58
Jun 15, 2024 15:58
क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि शनिवार को सुबह उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद की। गर्मी बहुत थी इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगा ली। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं, ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है।
कीड़े वाली आइसक्रीम
दीपा कहती है कि लोग अक्सर ऑनलाइन सामान मंगाते हैं। अगर बच्चे इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेते तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता था और सबसे बड़ी बात कि मैं शुद्ध शाकाहारी हूं अगर इस कीड़े वाली आइसक्रीम को मैं भी खाती तो मेरी आत्मा कितनी दुखती इसका अंदजा नहीं है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें