नोएडा के अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों रुपये : इंजीनियर ने शेयर किया वर्चुअल टूर, 4.4 मिलियन यूजर्स ने की जमकर टिप्पणी

इंजीनियर ने शेयर किया वर्चुअल टूर, 4.4 मिलियन यूजर्स ने की जमकर टिप्पणी
UPT | नोएडा के अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों रुपये

Jun 26, 2024 15:14

दिल्ली एनसीआर के एक इंजीनियर ने नोएडा के सेक्टर-124 में बन रहे एटीएस नाइट्सब्रिज प्रोजेक्ट का वर्चुअल टूर शेयर किया था, जिस पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई...

Jun 26, 2024 15:14

Noida News : नोएडा एनसीआर में घरों की कीमत तेजी से बढ़ रही है। कुछ समय पहले, दिल्ली एनसीआर के एक इंजीनियर जिन्हें "विटी इंजीनियर" के नाम से जाना जाता है, उन्होंने नोएडा के सेक्टर-124 में बन रहे एटीएस नाइट्सब्रिज प्रोजेक्ट का वर्चुअल टूर शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने फ्लैट की कीमत और इसकी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया था। इंजीनियर ने फ्लैट की कीमत बताते हुए वीडियो में पूछा था कि क्या मैं इसे कभी खरीद पाऊंगा। जिसके बाद कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई।

यह भी पढ़ें- नोएडा फिल्म सिटी पर बड़ा अपडेट : बोनी कपूर कल जमीन का कब्जा लेंगे, समझौते पर हस्ताक्षर करने ग्रेटर नोएडा आएंगे

अपार्टमेंट के रेट ने चौंकाया
वायरल वीडियो में, कशिश छिब्बर ने बताया कि एटीएस नाइट्सब्रिज प्रोजेक्ट (ATS Knightsbridge project) में एक 4BHK अपार्टमेंट की कीमत 15 करोड़ रुपये है, जबकि 6BHK की कीमत 25 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी हैरानी जताते हुए कहा, "मैं सोच रहा हूं कि इन अपार्टमेंट को कौन खरीद रहा है और वे क्या काम करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वे कितनी भी नौकरियां बदलें या व्यापार करें, वे शायद कभी इस तरह का अपार्टमेंट नहीं खरीद पाएंगे। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और X (पूर्व में Twitter) पर भी 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। कई लोगों ने टिप्पणी की कि नोएडा की रियल एस्टेट अब मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर होती जा रही है। कुछ ने तुलना करते हुए कहा कि इतने पैसे में न्यूयॉर्क या दुबई में भी अच्छी प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है।



कीमतों पर छिड़ी बहस
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे एक "लक्जरी प्रोजेक्ट" बताते हुए कीमत को सही ठहराने की कोशिश की। इस वीडियो ने रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों और आम लोगों की क्षमता शक्ति के बीच बढ़ते अंतर पर बहस छेड़ दी है।

यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट :  अक्टूबर से नहीं शुरू होंगी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की उड़ानें, इस वजह से हो रही देरी

Also Read

जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

16 Sep 2024 09:42 PM

बागपत स्वच्छ बागपत,स्वस्थ बागपत : जल्द बदलेगी बागपत की तस्वीर, स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिक देंगे सहयोग

पखवाड़ा में मुख्यतः तीन गतिविधियां रखी गई हैं। स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई मित्रों के सम्मान में... और पढ़ें