एल्विश ने व्लॉगिंग को कहा बॉय-बॉय : राव साहब छोड़ रहे हैं यूट्यूब? फैंस से बोले- 'मेरे लिए प्रार्थना करो कि सब ठीक हो'

राव साहब छोड़ रहे हैं यूट्यूब? फैंस से बोले- 'मेरे लिए प्रार्थना करो कि सब ठीक हो'
UPT | यूट्यूबर एल्विश यादव

May 01, 2024 17:15

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एल्विश यादव ने यूट्यूबर को अलविदा कह दिया है। जिसे सुनकर फेैंस को तगड़ा झटका लगा है...

May 01, 2024 17:15

Noida News : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एल्विश यादव ने यूट्यूबर को अलविदा कह दिया है। जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है। अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश ने व्लॉगिंग छोड़ने की बात कही है। एल्विश के इस फैसले से फैंस काफी हैरान और परेशान हैं। हालांकि एल्विश ने फैंस को दिक्कतों के बारे में बताया है।

लास्ट व्लॉग में यूट्यूब को किया अलविदा
एल्विश यादव ने यूट्यूब के टाइटल में लिखा हैं कि उन्होंने यूट्यूब छोड़ दिया है। यह मेरा लास्ट व्लॉग है। लेकिन उन्होंने व्लॉगिंग से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात की है। लेकिन ऐसा नहीं है। वह केवल कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। इसकी वजह भी एल्विश ने बताई है। उन्होंने कहा कि 'कुछ हेल्थ की दिक्कतें हैं। अभी मुझे यूट्यूब छोड़ना पड़ेगा। ज्यादा दिन के लिए नहीं शायद 2-3 दिन के लिए। क्या पता वो भी ना छोड़ना पड़े। मुझे ऑल द बेस्ट कहो और मेरे लिए प्रार्थना करो कि सब ठीक हो।'

फैंस एलविश के लिए प्रार्थना कर रहे
एल्विश ने खुलकर कुछ नहीं बताया कि उनको क्या परेशानी है। लेकिन फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी यूट्यूब पर वापस आएं। हालांकि एलविश इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं वहां पर वह अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। ऐसी भी चर्चा चल रही है कि वह Bigg Boss OTT 3 को ज्वॉइन करने जा रहे हैं। शायद इसलिए उन्होंने थोड़े दिनों के लिए यूट्यूब को अलविदा कह दिया है। लेकिन एल्विश ने कहा है कि वह केवल दो-तीन दिन का ब्रेक ले रहे हैं।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें