पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार ने संभाला नोएडा के डीएसपी का कार्यभार : सब-इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में सेवा की थी शुरू

सब-इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में सेवा की थी शुरू
UPT | नए डीएसपी नरेश कुमार

Oct 28, 2024 18:46

नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, सीएलए रवींद्र गुप्ता...

Oct 28, 2024 18:46

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, सीएलए रवींद्र गुप्ता और एसीईओ सतीश पाल ने उन्हें डीएसपी का बैज पहनाया। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त डीएसपी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ईमानदारी और समर्पण से करूंगा काम 
पदोन्नति समारोह में सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि नरेश कुमार की यह पदोन्नति उनके कड़े परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उनके अनुभव और कार्यकुशलता से नोएडा प्राधिकरण को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। पदोन्नति पर नरेश कुमार ने कहा, मैं शासन का आभारी हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं अपनी नई भूमिका में भी पूरी ईमानदारी और समर्पण से काम करूंगा।



जानिए कौन है नरेश कुमार
बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले नरेश कुमार ने वर्ष 1998 में सब-इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कीं। वर्ष 2015 में वे इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए और वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण में प्रभारी पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। अपने 26 वर्षों के सेवाकाल में नरेश कुमार 21 साल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में थाना प्रभारी पद पर तैनात रहे है। जिसमें बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, एटा, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और हापुड़ शामिल है।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें