यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शिकंजा कसा है। 20 अप्रैल को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 7342 ई-चालान काटे गए...
नोएडा पुलिस ने ताबड़तोड़ 7342 चालान काटे : बिना हेलमेट वाले सबसे ज्यादा, नो पार्किंग में खड़ीं 22 कार सीज
Apr 21, 2024 12:58
Apr 21, 2024 12:58
शहर में 7342 ई-चालान काटे
प्रवर्तन अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। बिना सीट बेल्ट बांधे 243, तीन सवारी वाले 109, मोबाइल फोन का उपयोग करते 37, नो पार्किंग के नियम तोड़ने वाले 762, विपरीत दिशा से आने वाले 378 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण (41), वायु प्रदूषण (66), दोषपूर्ण नंबर प्लेट (133), रेड लाइट उल्लंघन (234) और बिना लाइसेंस (61) के मामलों में भी चालान काटे गए। कुल मिलाकर इस अभियान के दौरान 7342 ई-चालान किए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
वहीं, यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सैक्टर 137 लॉजिक्स सोसायटी में महिला सशक्तिकरण इकाई के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। मीडिया सेल के अनुसार आगे भी गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Also Read
28 Dec 2024 10:02 AM
तेजपत्ता की खेती शुरू करके किसान हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इस खेती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कम श्रम और लागत की आवश्यकता होती है। और पढ़ें