Noida Rave Party : नशा माफिया के निशाने पर एनसीआर के हाईप्रोफाइल कॉलेज और यूनिवर्सिटी, कंट्रोल का कोई प्लान ही नहीं

नशा माफिया के निशाने पर एनसीआर के हाईप्रोफाइल कॉलेज और यूनिवर्सिटी, कंट्रोल का कोई प्लान ही नहीं
UPT | Noida Rave Party

Aug 10, 2024 20:45

सुपरनोवा में शुक्रवार रात एक स्टूडेंट्स की शराब पार्टी पकड़ी गई। पार्टी में न केवल जमकर शराब पी जा रही थी, बल्कि नशीले पदार्थों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।

Aug 10, 2024 20:45

Noida News : सुपरनोवा में शुक्रवार रात एक स्टूडेंट्स की शराब पार्टी पकड़ी गई। पार्टी में न केवल जमकर शराब पी जा रही थी, बल्कि नशीले पदार्थों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पार्टी में शामिल सभी लड़के-लड़कियां नोएडा, दिल्ली, और गुरुग्राम के हाईप्रोफाइल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र थे। यह घटना एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा करती है कि नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी नशा माफिया के निशाने पर हैं। लगातार ऐसे मामले सामने आने के बावजूद, पुलिस और प्रशासन के पास इसे रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं दिख रही है।

पुलिस अधिकारी भी रह गए हक्के-बक्के
सुपरनोवा में शुक्रवार की रात निवासियों ने एक फ्लैट में चल रही रेव पार्टी की शिकायत की। 19वीं मंजिल से शराब की बोतल गिरने से दूसरे फ्लैट वासियों में कड़ी नाराजगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट के भीतर का माहौल देखकर निवासी और पुलिस अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए। फ्लैट में पचास के करीब युवा ठसाठस भरे हुए थे। इनमें से ज्यादातर की उम्र बीस वर्ष के आसपास थी। सभी नशे में धुत थे और पूरा फ्लैट में शराब और सिगरेट के धुएं की बदबू से भरा था। तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। कई लड़के और लड़कियों को तो खुद का होश तक नहीं रह गया था कि वे किस दुनिया में हैं। 



कम उम्र में नशे का चस्का फिर कारोबार चंगा
पुलिस ने पूरे फ्लैट की तलाशी ली। वहां से उन्हें भारी मात्रा में शराब, बीयर और दूसरे नशीले पदार्थ बरामद मिले। इनकी जांच संबंधित विभाग से कराई जा रही है। कुल मिलाकर यह साफ है कि सुपरनोवा के फ्लैट में चल रही यह नशा पार्टी दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुई थी। इसका मकसद नई उम्र के छात्र-छात्राओं को नशे की शुरुआती डोज देना और इसका चस्का लगाना है। इसके बाद लत पड़ने पर खुद ही नशे का धंधा करने वालों के पीछे भागते हैं। यही नशा माफिया का मकसद है। इसी से इनका अवैध कारोबार चलता है। हाल के दिनों में नोएडा, गाजियाबाद और हापुड से नशीले पदार्थों की कई खेप पकड़ी गई। ये दूसरे राज्यों से नशे की तस्करी करते थे। लेकिन नशे के कारोबारियों का नेटवर्क पुलिस के नियत्रंण से बाहर है।

Also Read

मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन

15 Jan 2025 06:03 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन

छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की और पढ़ें