नोएडा में रील्स का क्रेज : सनरूफ से निकलकर युवक ने किया स्टंट, पुलिस ने काटा 30 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल

सनरूफ से निकलकर युवक ने किया स्टंट, पुलिस ने काटा 30 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल
UPT | सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करता युवक

Aug 08, 2024 01:54

नोएडा में रील्स का अलग ही क्रेज है। सोशल मीडिया पर 22 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सनरूफ से निकलकर पिस्टल लहरा रहा है और अपने फोन से वीडियो भी बना रहा है।

Aug 08, 2024 01:54

Short Highlights
  • 22 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, काटा चालान
Noida News : नोएडा में रील्स का एक अलग ही क्रेज है। चंद लाइक्स और फेम के चलते युवा बेतुके वीडियो बनाते नजर आते हैं। सड़क को स्टंट का अड्डा बनाने वाले युवाओं के लिए नोएडा में ये आम बात है। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काट देती है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये चालान काफी है? नोएडा से फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक सनरूफ से निकलकर स्टंट कर रहा है। उसने हाथ में पिस्टल भी पकड़ी हुई है। पीछे से आ रही एक कार ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल भी हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
सोशल मीडिया पर 22 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सनरूफ से पिस्तौल निकालकर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है और अपने फोन पर वीडियो भी बना रहा है। पीछे चल रही कार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन 
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 30,000 रुपये का चालान काट दिया है। स्टंट करने वाली गाड़ी दिल्ली की है और उसका नंबर DL 7CM6858 है। साथ ही यह पूरा वीडियो नोएडा एक्सप्रेसवे से महामाया फ्लाईओवर से पहले का है।

Also Read

जल्द आएंगे Cold Weather के दिन, दिसंबर से भीषण शीत लहर के लिए रहिए तैयार

9 Oct 2024 08:59 AM

मेरठ Weather Update : जल्द आएंगे Cold Weather के दिन, दिसंबर से भीषण शीत लहर के लिए रहिए तैयार

ला नीना प्रभाव के कारण इस बार सर्दियों में उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और बारिश की संभावना अधिक है। सर्दियों के दौरान दिसंबर और जनवरी में शीत लहरें चलेगीं ठंड का सबसे अधिक प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पढ़ें