एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर मशीनों का वितरण किया...
नोएडा में लाखों लोगों के लिए खुशखबरी : अब मेट्रो में सफर करना होगा आसान, बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट
Nov 05, 2024 18:55
Nov 05, 2024 18:55
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : डॉ.लोकेश एम
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ.लोकेश एम ने बताया कि एनएमआरसी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नई व्यवस्था से यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े होने से राहत मिलेगी। ये मशीनें पूरी तरह से कैशलेस हैं और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से टिकट जारी करेंगी। यात्री इन मशीनों से सिंगल जर्नी, रिटर्न जर्नी और ग्रुप टिकट खरीद सकते हैं। टिकट क्यूआर कोड के रूप में जारी किया जाएगा, जो काउंटर से मिलने वाले पेपर टिकट के समान ही होगा।
लगाई गई 88 टिकट वेंडिंग मशीनें
लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर मशीनों का वितरण किया गया है। सेक्टर-51 स्टेशन पर सबसे अधिक 15 मशीनें लगाई गई हैं, जबकि परी चौक और नॉलेज पार्क-द्वितीय स्टेशन पर प्रत्येक पर 8-8 मशीनें स्थापित की गई हैं।
डिजिटल भविष्य की ओर बड़ा कदम : पंकज कुमार
नोएडा मेट्रो के प्रोजेक्ट जीएम पंकज कुमार ने बताया कि भविष्य में इन मशीनों के माध्यम से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों को छुट्टे पैसों की समस्या से भी निजात मिलेगी। मशीनों को स्टेशनों पर इस तरह से स्थापित किया गया है कि टिकट काउंटरों पर भीड़ न हो। टिकट वेंडिंग मशीनों की स्थापना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह कदम एनएमआरसी के डिजिटल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें