ऑथर Asmita Patel

नोएडा में लाखों लोगों के लिए खुशखबरी : अब मेट्रो में सफर करना होगा आसान, बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट

अब मेट्रो में सफर करना होगा आसान, बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट
UPT | एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ.लोकेश एम

Nov 05, 2024 18:55

एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर मशीनों का वितरण किया...

Nov 05, 2024 18:55

Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास पहल की शुरुआत की है।  एनएमआरसी ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर सभी मेट्रो स्टेशनों पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीनें (TVM) स्थापित की हैं। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने आज इन मशीनों का उद्घाटन किया। इसका फायदा नोएडा मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों को मिलेगा। वर्तमान में नोएडा मेट्रो में करीब 60 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : डॉ.लोकेश एम
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ.लोकेश एम ने बताया कि एनएमआरसी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नई व्यवस्था से यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े होने से राहत मिलेगी। ये मशीनें पूरी तरह से कैशलेस हैं और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से टिकट जारी करेंगी। यात्री इन मशीनों से सिंगल जर्नी, रिटर्न जर्नी और ग्रुप टिकट खरीद सकते हैं। टिकट क्यूआर कोड के रूप में जारी किया जाएगा, जो काउंटर से मिलने वाले पेपर टिकट के समान ही होगा।

लगाई गई 88 टिकट वेंडिंग मशीनें 
लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर मशीनों का वितरण किया गया है। सेक्टर-51 स्टेशन पर सबसे अधिक 15 मशीनें लगाई गई हैं, जबकि परी चौक और नॉलेज पार्क-द्वितीय स्टेशन पर प्रत्येक पर 8-8 मशीनें स्थापित की गई हैं।

डिजिटल भविष्य की ओर बड़ा कदम : पंकज कुमार
नोएडा मेट्रो के प्रोजेक्ट जीएम पंकज कुमार ने बताया कि भविष्य में इन मशीनों के माध्यम से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों को छुट्टे पैसों की समस्या से भी निजात मिलेगी। मशीनों को स्टेशनों पर इस तरह से स्थापित किया गया है कि टिकट काउंटरों पर भीड़ न हो। टिकट वेंडिंग मशीनों की स्थापना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह कदम एनएमआरसी के डिजिटल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Also Read

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 नए पाठ्यक्रम की यूजीसी से स्वीकृति

5 Nov 2024 08:48 PM

मेरठ Meerut News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 नए पाठ्यक्रम की यूजीसी से स्वीकृति

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा, “हम अपने ओडीएल कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा की पहुंच बढ़ाने और छात्रों को समाज में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध और पढ़ें