पीएसी जवान की हादसे में मौत : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने कुचला, छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने कुचला, छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था
UPT | हादसे का शिकार हुए जवान

Sep 24, 2024 14:39

एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी में देखा गया कि बाइक सवार रोमिल (पीएसी जवान) टक्कर लगने के बाद काफी दूर जा गिरे। पुलिस के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई...

Sep 24, 2024 14:39

नोएडा न्यूज़ : उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के जवान की हादसे में मौत हो गई। घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की है, मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव मुरादाबाद के पास मंगलवार (24 सितंबर) की सुबह करीब छह बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पीएसी के जवान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें जवान छुट्टी के बाद ड्यूटी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


2019 में हुए थे भर्ती
पीएसी जवान रोमिल कुमार साल 2019 में यूपी पीएसी में भर्ती हुए थे। वह मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर के निवासी थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के सीपीसी कैंटीन में थी।  21 सितम्बर को वह छुट्टी पर घर आए थे। सुबह वह वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई।

टक्कर मारने वाले चालक की तलाश जारी
एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी में देखा गया कि बाइक सवार रोमिल (पीएसी जवान) टक्कर लगने के बाद काफी दूर जा गिरे। पुलिस के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भोजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले चालक की तलाश की जा रही है।

Also Read

कवि प्रीमियर लीग का होगा आगाज, सजेगा हिंदी काव्य का अद्वितीय महाकुंभ

24 Sep 2024 05:50 PM

गौतमबुद्ध नगर देश में पहली बार होगा कवियों का क्रिकेट टूर्नामेंट : कवि प्रीमियर लीग का होगा आगाज, सजेगा हिंदी काव्य का अद्वितीय महाकुंभ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर स्टेडियम में देशभर के साथ-साथ विदेशों से आए 400 से अधिक कवियों के बीच क्रिकेट का अनोखा संगम होगा। यह आयोजन न केवल हिंदी काव्य प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा, बल्कि कवियों के बीच खेल भावना का भी अद्वितीय प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा। और पढ़ें