Noida Cancer Awareness : जागृति के तहत नोएडा में लगेगा कैंसर का नि:शुल्क जांच कैंप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

जागृति के तहत नोएडा में लगेगा कैंसर का नि:शुल्क जांच कैंप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UPT | Symbolic photo

Dec 21, 2024 16:31

कैंसर की प्राथमिक जांच और शुरुआती चरण में इसके पता चलने पर इलाज संभव है। रोटरी क्लब नोएडा इस वर्ष अपने "जागृति" अभियान को दूसरी बार फिर से शुरू करने जा रहा है।

Dec 21, 2024 16:31

Noida News : अगर आपके शरीर में कहीं गांठ है, वजन तेजी से बढ़ या गिर रहा है या फिर किसी भी त्वचा का रंग बदल रहता है और थकान रहती है तो आप कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा कोई भी लक्षण होने पर इसे अनदेखा न करें। कैंसर की प्राथमिक जांच और शुरुआती चरण में इसके पता चलने पर इलाज संभव है। रोटरी क्लब नोएडा इस वर्ष अपने "जागृति" अभियान को दूसरी बार फिर से शुरू करने जा रहा है। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर की जांच के लिए रविवार, 22 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे, आईएमए हाउस, सेक्टर 31, नोएडा में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

नि:शुल्क जांच के लिए 9266730627 पर करें रजिस्ट्रेशन
इस अभियान के तहत कैंसर के विभिन्न प्रकारों, जैसे मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आए हुए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संजीव दीक्षित और डॉ. नीता दीक्षित कैंसर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान कैंसर की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी, जिसमें लगभग 150 व्यक्तियों की जांच होगी। जांच केवल पहले 150 पंजीकृत व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगी, इसलिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए संपर्क नंबर 9266730627 है। 



जागरूकता सबसे अहम 
रोटरी क्लब नोएडा की अध्यक्ष डॉ. मोहित शर्मा ने कहा, "कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो दिन-प्रतिदिन तेजी से फैल रही है। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से हम समाज को इस बीमारी से बचने के उपाय और समय पर उपचार के बारे में बताने का प्रयास कर रहे हैं।" रोटरी क्लब नोएडा के महासचिव अलका चोपड़ा, जागृति अभियान के चेयरमैन आशुतोष सिंघल कोचर, दीपक भार्गव, अभिमन्यु माथुर, सिम्मी भादवा और अशोक मनचंदा ने भी इस अभियान के महत्व को लेकर अपनी बातें साझा कीं और सभी को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। 

कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण
अचानक वजन कम होना या बढ़ना, ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना, त्वचा में गांठ बनना या त्वचा के रंग में बदलाव होना, पाचन संबंधी समस्या, कब्ज या दस्त होना, आवाज बदल जाना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, घाव ठीक होने में ज्यादा समय लगना, भूख कम लगना, लिम्फ नोड्स में सूजन और लगातार खांसी बने रहना। 

कैंसर के कुछ और लक्षण
मुंह में घाव या अल्सर जो 3 सप्ताह से ज्यादा समय तक रहता है। मुंह में लाल या सफेद धब्बे विकसित हो जाना। कर्कश आवाज जो ठीक नहीं होती और निगलने या चबाने में कठिनाई होना। सिरदर्द और स्ट्रोक जैसे लक्षण और बदबूदार सांस भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

Also Read

MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

21 Dec 2024 07:51 PM

गाजियाबाद रोज वैल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन : MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

गाजियाबाद में भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने शिरकत की... और पढ़ें