सुधांशु त्रिवेदी मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों को प्रेम का पाठ पढ़ाया...
ग्रेटर नोएडा पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी : कहा- लड़कियां प्यार करते वक्त इस बात का ध्यान रखें
Jan 17, 2024 20:01
Jan 17, 2024 20:01
“साधु के वेश में आया रावण”
सुधांशु त्रिवेदी ने जीएल बजाज कॉलेज में कहा, "जब रावण ने सीता का अपहरण किया था तो वह राक्षस के वेश में नहीं आया था। बल्कि साधु के वेश में आया था। इसलिए जो व्यक्ति आपको दिखने में अच्छा लगे। ऐसा नहीं है कि वह अंदर से भी अच्छा हो। यही कारण है कि हमें किसी पर भी आसानी से यकीन नहीं करना चाहिए। खासतौर पर यह बातें लड़कियों के लिए हैं।"
“कुछ लड़कियों को कहा शूर्पणखा”
सुधांशु त्रिवेदी ने लड़कों को जागरूक करते हुए कहा, "इस पर लड़कों को भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि रावण की बहन शूर्पणखा ही थी। अगर आप शूर्पणखा के चक्कर में पड़ गए तो दिन में तारे नजर आने लगेंगे। इसलिए कहावत है कि इस संसार में संभालकर चलिए, न जाने किस मोड़ पर शूर्पणखा मिल जाए।"
Also Read
13 Jan 2025 05:08 PM
यह 'धर्म संवाद' प्रयागराज महाकुंभ से आरंभ होकर विश्व के हर देश तक पहुंचेगा और विश्व के सभी गैर मुस्लिमो को इस्लामिक जिहाद से वैचारिक रूप से जूझने के लिए तैयार करेगा। और पढ़ें