जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट : अब तक 71% निर्माण पूरा, जायजा लेने पहुंचे एसपी गोयल, इस तारीख से पहले बनकर तैयार हो जाएगा हवाईअड्डा

अब तक 71% निर्माण पूरा, जायजा लेने पहुंचे एसपी गोयल, इस तारीख से पहले बनकर तैयार हो जाएगा हवाईअड्डा
UPT | अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।

Jan 29, 2024 19:40

अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्माण टाइमलाइन के मुताबिक चल रहा है। एसपी गोयल ने आदेश दिया कि हर हाल में 21 सितंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए।

Jan 29, 2024 19:40

Greater Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल सोमवार को जेवर पहुंचे। एसपी गोयल नागरिक उड्डयन विभाग के भी अपर मुख्य सचिव हैं। उन्होंने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे की साइट का दौरा किया है। इस दौरान ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टाटा प्रोजेक्ट्स और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। 

21 सितंबर तक पूरा करें निर्माण कार्य
अपर मुख्य सचिव को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्माण टाइमलाइन के मुताबिक चल रहा है। एसपी गोयल ने आदेश दिया कि हर हाल में 21 सितंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए।

अब खर्च हो चुके हैं 7100 करोड़ रुपये
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कुल लागत 10,056 करोड़ रुपये है। इसमें से अब तक 7100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। विकासकर्ता ज्यूरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना पर डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार काम चल रहा है। एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का निर्माण कर रहा है। मशीनरी और वर्क फोर्स एयरपोर्ट साइट पर बढ़ाया गया है। एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से सितंबर 2024 तक पूरा किया जाए। 

ये अफसर रहे मौजूद 
इस दौरान डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष, नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनायर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, सीडीओ निकोलस, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यप्ति) और जेवर के उप जिलाधिकारी उपस्तिथ रहे।
 

Also Read

अतुल गर्ग को बताया था भू माफिया, सांसद ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

6 Oct 2024 05:08 PM

गाजियाबाद कांग्रेस नेता डॉली शर्मा के खिलाफ केस दर्ज : अतुल गर्ग को बताया था भू माफिया, सांसद ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस की महिला नेता और 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी रही डॉली शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। और पढ़ें