UP Scholarship 2024-25 Pre & Post Matric : स्कॉलरशिप के लिए 10 दिसम्बर से पहले करा लें बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन

स्कॉलरशिप के लिए 10 दिसम्बर से पहले करा लें बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन
UPT | UP Scholarship 2024-25 Pre & Post Matric

Dec 04, 2024 21:05

प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल की ई-केवाईसी व बायोमेट्रिक नहीं हुई है। उन प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल से अपेक्षा की है कि वह छात्रवृत्ति लॉगिन पर अपनी ई-केवाईसी कराते हुए

Dec 04, 2024 21:05

Short Highlights
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जारी किए निर्देश 
  • छात्रवृत्ति नोडल छात्रवृत्ति लॉगिन पर अपनी ई-केवाईसी 
  • बायोमेट्रिक अथेन्टिकेशन ना कराने की स्थिति में रूक सकती है छात्रवृत्ति
Meerut News : प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल छात्रवृत्ति लॉगिन पर अपनी ई-केवाईसी कराते हुए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के यहां उपस्थित होकर 10 दिसम्बर से पूर्व बायोमेट्रिक अथेन्टिकेशन करा लें। अन्यथा छात्रवृत्ति रोकी जा सकती है।   

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में उप्र छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल की ई-केवाईसी व बायोमेट्रिक अथेन्टिकेशन दिनांक 10 दिसम्बर 2024 तक कराये जाने के उपरान्त ही अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित हो सकेंगे।

छात्रवृत्ति नोडल की ई-केवाईसी व बायोमेट्रिक नहीं हुई
उन्होने जनपद मेरठ में संचालित ऐसे इण्टर व हाईस्कूल विद्यालय जिनके प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल की ई-केवाईसी व बायोमेट्रिक नहीं हुई है। उन प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल से अपेक्षा की है कि वह छात्रवृत्ति लॉगिन पर अपनी ई-केवाईसी कराते हुए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन मेरठ में उपस्थित होकर अपनी दिनांक 10 दिसम्बर 2024 से पूर्व  बायोमेट्रिक अथेन्टिकेशन करा लें।

सम्बन्धित विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे
अन्यथा कि स्थिति यदि अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर लम्बित रहते है तो उसके लिए सम्बन्धित विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Also Read

नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

5 Dec 2024 12:38 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें