Ghaziabad News : 24 जुलाई से छह अगस्त तक निरस्त रहेंगी 10 ट्रेनें, कुछ गाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी

24 जुलाई से छह अगस्त तक निरस्त रहेंगी 10 ट्रेनें, कुछ गाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी
UPT | Indian Railway

Jul 06, 2024 16:57

मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से उत्तरी रेलवे ने गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को जुलाई के अंत और अगस्त के शुरू में रद्द करने का फैसला लिया

Jul 06, 2024 16:57

Short Highlights
  • राजधानी का भी बदला जाएगा रूट
  • 24 जुलाई से कुल 60 ट्रेनें रद्द 
  • 27 जून से तीन जुलाई तक में रद्द किया 
Ghaziabad News : गाजियाबाद से चलने वाली 10 प्रमुख ट्रेनें 24 जुलाई से छह अगस्त तक निरस्त रहेंगी। जबकि कुछ यात्री ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।  मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से उत्तरी रेलवे ने गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को जुलाई के अंत और अगस्त के शुरू में रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनें 45 मिनट से एक घंटे देरी से चलने और राजधानी का रूट बदलने की बात कही है।

60 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया
उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने 24 जुलाई से कुल 60 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें 10 ट्रेनें गाजियाबाद होकर गुजरती हैं। शेष ट्रेनें अलग अलग रेल यातायात मार्ग से होकर मुरादाबाद व उससे आगे निकलती हैं। गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में पूर्वांचल के अधिकांश लोग यात्रा करते हैं। इसलिए रेलवे की ओर से इसकी व्यापक स्तर पर जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। जिससे कि रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उत्तराखंड और बिहार की ओर जाने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को 27 जून से तीन जुलाई तक में रदद किया गया था।

भीड़ कम होने पर होना चाहिए कार्य 
इससे जहां आम रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर दैनिक रेलयात्री को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि रेलवे को इस तरह का काम ऐसे समय में करना चाहिए। जबकि भीड़ कम रहती है। इस समय लोग गर्मी की छुट्टी बिताकर अपने घर लौट रहे हैं। सावन माह में लोगों की आवाजाही और बढ़ती है। ऐसे में ट्रेन रद्द करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट 
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर-20504)पांच अगस्त को गाजियाबाद से कानपुर लखनऊ होकर चलेगी। इसी मार्ग से यह वापसी में चलेगी। इसके अलावा राजधानी एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस को पांच अगस्त को एक घंटे देरी से चलाया जाएगा। 19 से 22 जुलाई के बीच गरीबरथ 12204 और राजधानी एक्सप्रेस को अलग—अलग दिन रास्ते में 45 से 60 मिनट देरी से निकाला जाएगा।

20 ट्रेेनें चल रही हैं देरी से 
शुक्रवार को 20 से अधिक ट्रेनें देरी से गाजियाबाद आई। चंपारण सत्याग्रह छह घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट, पुरुषोत्तम 40 मिनट, गाजियाबाद दिल्ली ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल 38 मिनट, गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 20 मिनट, हरिद्वार एक्सप्रेस 30 मिनट, आनंदविहार टर्मिनल दो घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से गाजियाबाद पहुंची। इसके चलते उमस के बीच यात्री अपनी ट्रेन आने के इंतजार में स्टेशन पर बैठे रहे। कई यात्रियों ने एप पर गलत सूचना दिखाने की शिकायत अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई।

ट्रेन नंबर नाम रद्द की तारीख
1-14603/04 गरीबरथ 24 जुलाई से दो अगस्त
2-12491/92 श्रमजीवी 26 जुलाई से चार अगस्त
3-15909/10 अवध असम 29 जुलाई से चार अगस्त
4-15127/28 काशी विश्वनाथ 31 जुलाई से पांच अगस्त
5-12203/04 गरीबरथ तीन से छह अगस्त

Also Read

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से वेस्ट यूपी में बवाल, कई जगहों पर एफआईआर दर्ज

5 Oct 2024 10:16 AM

गौतमबुद्ध नगर 🔴 UP Live Updates : महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से वेस्ट यूपी में बवाल, कई जगहों पर एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक विवादित दिया था। जिसके बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में माहौल गरमा गया है। शुक्रवार को बुलंदशहर में इस बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल... और पढ़ें