अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा में रायबरेली के दलित शिक्षक और उसके परिवार के शवों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल व प्रशासन के अधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे। इससे पहले...
Raebareli News : अमेठी सामूहिक हत्याकांड में मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजनों ने कही ये बड़ी बात...
Oct 05, 2024 11:04
Oct 05, 2024 11:04
कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार
कड़ी सुरक्षा के बीच चारों शवों को स्थानीय गोला घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतकों के परिजन आरोपी चंदन वर्मा के एनकाउंटर से सहमत तो हैं लेकिन उनका कहना है कि उसके पैर में गोली मारने की जगह उसके पेट में गोली मारनी चाहिए थी। थाना भदोखर के उत्तर पारा बेला भेला की रहने वाली कृष्णावती ने कहा कि पूनम सरोज उनकी बेटी थी। चंदन वर्मा को जिंदा नहीं रखना चाहिये था। वह छोटे बेटे भानू को ढूंढ रहा है। उसे जान से मारना चाहता है। उसका नम्बर पूछ रहा है। वह धमकी दे रहा है। वह 4 को मारने के बाद पांचवें को मारने के लिये ढूंढ रहा है।
पैर में नहीं पेट में गोली मारनी चाहिए
पूनम की मां कृष्णावती ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उसको जिंदा न रखा जाए। मृतक सुनील की मां ने कहा कि चंदन को जिंदा न रखा जाए। घटना से पहले सुनील ने उससे ऐसी कोई बात नहीं कही कि उसके साथ कुछ ऐसा होना था। उन्होंने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से सन्तुष्ट नहीं हैं। चन्दन के पैर में नहीं, पेट मे गोली मारनी चाहिए थी।
Also Read
30 Dec 2024 10:39 PM
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की 2024 में अभी तक की गई कार्रवाई में कुल 117 मुकमदे दर्ज हुए हैं। जिसमें 260 की गिरफ्तारी हुई है। और पढ़ें