इसी कारण से होली के दौरान एम्बुलेंस सेवाओं को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। त्यौहार के दौरान दो दिन 24 और 25 मार्च को 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे...
Ghaziabad Holi News : होली के दौरान हाई अलर्ट पर 108 व 102 एम्बुलेंस, 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं
Mar 23, 2024 14:44
Mar 23, 2024 14:44
- चिंह्नित स्थानों और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तैनात
- होली पर एम्बुलेंसों में की गई है विशेष सुविधाएं
- महिलाओं और बच्चों के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा
जरूरत पड़ने पर डायल करें 108
होली के दौरान जरूरत पड़ने पर 108 नम्बर डायल करें। इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा चंद मिनट में मदद के लिए पहुंचेगी। इसी कारण से होली के दौरान एम्बुलेंस सेवाओं को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। त्यौहार के दौरान दो दिन 24 और 25 मार्च को 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज कंपनी को उत्तर प्रदेश में 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी मिली हुई है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलों में 108 एंबुलेंस चिहिंत विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तैनात
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में 108 एम्बुलेंस चिन्हित किए विशेष स्थानों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों व थानों के आसपास तैनात की जाएगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध करवाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस से जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। त्यौहार पर जरूरतमंद व्यक्ति को कम समय में एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर जान बचाना प्राथमिकता है।
जीवनरक्षक दवाएं के साथ प्रशिक्षित स्टाफ
उन्होंने बताया कि होली के मौके पर सड़क या अन्य कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, त्वचा से सम्बंधित या अन्य समस्या होने पर 108 नंबर पर तत्काल सूचना मिलने पर सुविधा दी जाएगी। 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद की सेवा करेगी। सभी एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। हालांकि ये सुविधाएं एम्बुलेंस में पहले से ही हैं। लेकिन इस बार होली के मौके पर त्वचा संबंधी और जलने के अलावा अन्य दवाएं अतिरिक्त रखी जाएगी।
महिलाओं व बच्चों के लिये 102 एंबुलेंस अलर्ट
होली त्योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं और दो साल तक के बच्चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश भर में 108 सेवा की एंबुलेंस और 102 सेवा की एंबुलेंस 24 घंटे चल रही हैं। जरूरत पड़ने एम्बुलेंस 102 या 108 पर कॉल करके नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 10:20 AM
भाजपा के संजीव शर्मा को 13627 मत तीसरे राउंड तक प्राप्त हुए हैं। जबकि सपा की साइकिल 1885 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और पढ़ें