Ghaziabad News : GDA की 'पहले आओ पहले पाओ' योजना में बिके 127 फ्लैट, 30 करोड़ रुपये की हुई आय

GDA की 'पहले आओ पहले पाओ' योजना में बिके 127 फ्लैट, 30 करोड़ रुपये की हुई आय
UPT | मोदीनगर में जीडीए कैंप में संपत्ति खरीदार को कागजात सौंपते जीडीए सचिव।

Sep 02, 2024 18:46

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद में वर्ष 2024-25 हेतु 'पहले आओ पहले पाओ' योजना माह अगस्त 2024 में प्रारम्भ हुई। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना पूरी तरह पारदर्शी है।

Sep 02, 2024 18:46

Short Highlights
  • मोदीनगर में जीडीए ने लगाया संपत्ति विक्रय कैंप
  • 'पहले आओ,पहले पाओ' योजना से जीडीए मालामाल
  • कैंप में आए व्यक्तियों ने संपत्ति की जानकारी के साथ किया क्रय
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, गाजियाबाद अतुल कुमार वत्स की पहल पर अब कैम्प लगाकर संपत्तियों को बेचा जा रहा है। जीडीए की योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज पर सम्पत्तियों का विक्रय होगा। इसी कडी में रविवार एक सितंबर को मोदीनगर के संजयपुरी योजना में कैम्प का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों के द्वारा कैम्प में पहुंचकर संपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी के साथ लोगों ने मौके पर ही सम्पत्तियों की खरीददारी भी की।

बैंकों ने मौके पर संपत्ति खरीदारों को दिया लोन
जीडीए के संपत्ति कैंप में पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  इण्डिया के अधिकारी मौके पर अपने कैंप में थे। जहां पर संपत्ति खरीदारों को जरूरत पड़ने पर लोन दिया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद में वर्ष 2024-25 हेतु 'पहले आओ पहले पाओ' योजना माह अगस्त 2024 में प्रारम्भ हुई। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना पूरी तरह पारदर्शी है। आवंटी को आनलाईन माध्यम से सीधे सम्पत्ति को खरीदने का अवसर है।

'पहले आओ पहले पाओ' योजना में विक्रय हेतु उपलब्ध सम्पत्ति
1.मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी, 2बीएचके टाईप ए के 133 फ्लैट, मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी, 2बीएचके टाईप बी में 102 फ्लैट, मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी, 3बीएचके टाईप ए 48 फ्लैट। मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी में 3बीएचके टाईप बी में 52 फ्लैट। मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी,3बीएचके में स्टडी टाईप ए 41 फ्लैट। मधुबन बापूधाम पाॅकेट-सी,3बीएचके स्टडी टाईप बी 6 फ्लैट। मधुबन बापूधाम पाॅकेट-एफ,2बीएचके 235 फ्लैट। मधुबन बापूधाम पाॅकेट-ई,एलआईजी 33 फ्लैट। इन्द्रप्रस्थ योजना 1बीएचके 91 फ्लैट। इन्द्रप्रस्थ योजना 2बीएचके टाईप1, 183फ्लैट। इन्द्रप्रस्थ योजना 2बीएचके टाईप 2 में 109 फ्लैट। चन्द्रशिला अपार्टमेन्ट में 28 फ्लैट। संजयपुरी मोदीनगर ईडब्ल्यूएस में 51 फ्लैट। कोयल एन्कलेव योजना में 617 फ्लैट इस समय विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।

मधुबन बापूधाम योजना में बिके 42 फ्लैट
मधुबन बापूधाम योजना प्राधिकरण योजना लगभग 1290 एकड क्षेत्र में है। इनमें वर्तमान 'पहले आओ पहले पाओ’ में अब तक कुल 42 फ्लैट बिक चुके हैं। इससे प्राधिकरण को कुल  दस करोड रूपये की आय हुई है। इसी प्रकार संजयपुरी योजना मोदीनगर में कुल 48 फ्लैट खाली थे। इनमें वर्तमान 'पहले आओ पहले पाओ' में अब तक कुल 48 फ्लैट का विक्रय हो गया है। इससे प्राधिकरण को लगभग तीन करोड रूपये की आय हुई। इसी प्रकार चन्द्रशिला (नेहरूनगर) योजना में 28 फ्लैट खाली थे। इनमें अब तक कुल 28 फ्लैट विक्रय हो गए हैं। इससे प्राधिकरण को लगभग चौदह करोड़ रूपये की आय हुई है।

इन्द्रप्रस्थ योजना में अब तक नौ फ्लैट विक्रय
इन्द्रप्रस्थ योजना में अब तक नौ फ्लैट विक्रय हुए हैं। इससे प्राधिकरण को लगभग दो करोड पचास लाख रूपये की आय हुई। इस प्रकार एक माह में प्राधिकरण के 127 भवनों का विक्रय कर दिया है। इससे प्राधिकरण को लगभग तीस करोड़ रुपये की आय हुई है।

पटल सहायक एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित
कैम्प में राजेश कुमार सिंह, सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गुंजा सिंह, विशेष कार्याधिकारी, मानवेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता, लवकेश सिंह, अधिशासी अभियंता, शशि भूषण राय, विधि अधिकारी एवं प्राधिकरण के सम्बन्धित पटल सहायक एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें