बसें गाजियाबाद के कौशांबी और आनंद विहार से 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चलाई जाएगी। गाजियाबाद रीजन से जुड़े सभी डिपो पर चालक-परिचालकों के अवकाश रद्द
Ghaziabad News : दीवाली और छठ पूजा पर रोडवेज की 250 बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे
Oct 18, 2024 08:48
Oct 18, 2024 08:48
- कौशांबी और आनंद विहार से चलेंगी रोडवेज बसें
- 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक चलाई जाएंगी बस
- चालकों और परिचालकों के अवकाश किए गए रद्द
गाजियाबाद से 1,008 बसों का संचालन
गाजियाबाद रीजन से 1,008 बसों का संचालन किया जाता है। कौशांबी और आनंद विहार से लंबी और छोटी दूरी के लिए रोजाना करीब 20 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। दीवाली पर यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होती है। गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि सभी डिपो में एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए है। हेल्प डेस्क में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
बस अड्डा पर बसों के संचालन की घोषणा
सभी बस अड्डों पर बसों के संचालन की घोषणा की जाएगी। इससे अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इस दौरान अगर किसी यात्री को परेशानी होती है उनकी मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।
इन स्थानों के लिए होगी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि बुलंदशहर-40, खुर्जा-35, हापुड़-35, सिकंदराबाद-25, साहिबाबाद-40, लोनी-35 और कौशांबी-40 कुल 250 बसों के अतिरिक्त फेरे लगेंगे। इन बसों में दो वाल्वो, 59 जनरथ और 189 साधारण बसें होंगी। जो कौशांबी बस अड्डा से बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, हलद्वानी, बदायूं, सोनौली, मैनपुरी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, एटा और अलीगढ़ के लिए चलेंगी।
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें