Ghaziabad News : महाकुंभ के दौरान 24 दिनों तक 260 औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी

महाकुंभ के दौरान 24 दिनों तक 260 औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी
फ़ाइल फोटो | गाजियाबाद में औद्योगिक इकाइयों से निकलता जहरीला पानी।

Dec 04, 2024 09:29

इस बार महाकुंभ मेले के दौरान अगर किसी औद्योगिक इकाई से रंगीन व प्रदूषित उत्प्रवाह बाहर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Dec 04, 2024 09:29

Short Highlights
  • बंद उद्योगों की निगरानी के लिए बनाई कमेटी
  • प्रमुख स्नान पर चार दिन पहले बंद हो जाएंगे उद्योग
  • कुल 24 दिन तक बंद रहेंगे गाजियाबाद के उद्योग
Ghaziabad News : महाकुंभ 2025 को लेकर गाजियाबाद के 260 उद्योग 24 दिन तक बंद रहेंगे। इसके लिए प्रदूषण विभाग ने कमेटी बना दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस निर्णय से जिले के उद्योगों पर असर पड़ेगा। इन बंद उद्योगों की निगरानी के लिए कमेटी बनेगी।

अलग-अलग स्नान पर उद्योग 24 दिन तक पूरी तरह से बंद
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। अलग-अलग स्नान पर गाजियाबाद के 260 उद्योग 24 दिन तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा पर शुरू हो जाएगा। जबकि पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश शासन महाकुंभ की तैयारी में जुट गए हैं।

पानी सहायक नदियों द्वारा गंगा तक न पहुंच सके
स्नान जिन अवधियों में होगा। उससे पहले चार-चार दिन तक उद्योग बंद रहेंगे। 24 दिन तक इकाइयों का संचालन पूरी तरह से बंद करने का रोस्टर अलग-अलग तिथि में बनाया है। खास यह है कि इन औद्योगिक इकाइयों का संचालन इस तरह से बंद किया गया है, जिससे पानी सहायक नदियों द्वारा गंगा तक न पहुंच सके।

टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया
इस बार महाकुंभ मेले के दौरान अगर किसी औद्योगिक इकाई से रंगीन व प्रदूषित उत्प्रवाह बाहर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया है। वह लगातार इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।

Also Read

नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

5 Dec 2024 12:38 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें