Ghaziabad Assembly by-election : नामांकन का आज अंतिम दिन, अब तक 24 फार्म विक्रय

नामांकन का आज अंतिम दिन, अब तक 24 फार्म विक्रय
UPT | आज नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Oct 25, 2024 08:24

निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 56-गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु दो प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। दोनों प्रेक्षक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंच गए।

Oct 25, 2024 08:24

Short Highlights
  • गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
  • आज भाजपा और सपा प्रत्याशी करेंगे नामांकन
  • नामांकन के अंतिम दिन कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
Ghaziabad Assembly by-election : 56-गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए आज नामांकन करने का अंतिम दिन है। अभी तक कुल 24 नामांकन फार्म विक्रय हो चुके हैं। गुरुवार को बसपा सहित चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

जिन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया उनमें
गुरुवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया उनमें संजीव शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा भाजपा, विशाल वर्मा पुत्र गोपीचन्द वर्मा समाजवादी पार्टी, दीपक यादव पुत्र सत्यपाल यादव निर्दलीय, सिंह राज पुत्र सुखपाल सिंह समाजवादी पार्टी, सुधीर पुत्र दीपचंद निर्दलीय एवं अभिषेक पुत्र महेश चन्द गर्ग निर्दलीय द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गये। आज भाजपा से संजीव शर्मा और गठबंधन से सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव नामांकन करेंगे।  

कुल 27 नामांकन फार्म खरीदे गये
इस प्रकार 24 अक्टूबर 2024 तक कुल 27 नामांकन फार्म खरीदे गये हैं। इसी के साथ परमानन्द गर्ग पुत्र सीएल गर्ग बहुजन समाज पार्टी, सत्यपाल चौधरी पुत्र विक्रम सिंह आजाद समाज पार्टी (काशीराम) रूपेश चन्द्र पुत्र राजेश्वर निर्दलीय एवं धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द्र सिंह राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) द्वारा नामांकन किया गया।

बसपा से परमानन्द गर्ग समर्थकों सहित दाखिल किया पर्चा
विधानसभा उपचुनाव में बसपा की ओर से परमानन्द गर्ग ने शमसुद्दीन राइन की मौजूदगी में समर्थकों सहित पर्चा दाखिल किया। 

कलेक्ट्रेट में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था, दो प्रेक्षक तैनात
आज नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण सभी प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। जनपद में विधान सभा क्षेत्र-56 गाजियाबाद के उप निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 56-गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु दो प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। दोनों प्रेक्षक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंच गए। प्रेक्षकों के नाम अज़िमुल हक़ (आईएएस-2007) प्रेक्षक सामान्य मोब. 8920729796 एवं सुरेश कटारिया (आईआरएस-2013) प्रेक्षक व्यय मोब. 9266887413 का है। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें