Ghaziabad weather news : हवा गंभीर... स्मॉग की चादर, दिन में सताएगी सर्दी

हवा गंभीर... स्मॉग की चादर, दिन में सताएगी सर्दी
UPT | Today Ghaziabad AQI

Nov 14, 2024 08:49

प्रदूषण ने हॉट स्पॉट के साथ अन्य इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार शाम लोनी और वसुंधरा में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में रहा। इसी के साथ शहर के अन्य इलाकों में हवा गंभीर रही।

Nov 14, 2024 08:49

Short Highlights
  • गाजियाबाद के अधिकांश जगहों का एक्यूआई 350 के पार
  • दिनों दिन वायु प्रदूषण से बिगड़ रहे शहर के हालात
  • लोनी और वसुंधरा में एक्यूआई 400 की सीमा तक 
Ghaziabad AQI : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण के चलते हवा की स्थिति गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। स्मॉग की चादर से वातावरण में छाई हुए है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का असर गाजियाबाद के मौसम पर पड़ रहा है। जिस वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपटा
गाजियाबाद कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को कोहरा पड़ा। इसी के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन हो रही है। वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में रहता है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू होगा।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की  
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कोहरे की वजह से हाईवे और एक्सप्रेस वे पर इसका असर पड़ रहा है। घने कोहरे में प्रदूषण के कण और अन्य प्रदूषक होने चलते फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य बीमारी हो सकती है।

कुछ स्थानों पर स्मॉग के साथ हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव के अनुसार आज गुरुवार को कुछ स्थानों पर स्मॉग के साथ हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहेगा। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की प्रबल संभावना है। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। बुधवार को कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। दिन में सूरज के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत वाहन चालकों को हुई।

गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चलते दिखे
इससे सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चलते दिखे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ यह स्मॉग और कोहरा हल्का कम दिखा। लेकिन, शाम होते ही फिर से स्मॉग की चादर छा गई। इस दौरान अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम के साथ 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस माह का सबसे कम अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। साथ ही, न्यूनतम तापमान तीन डिग्री अधिक के साथ 16 डिग्री दर्ज किया। 

अति गंभीर श्रेणी में वसुंधरा और लोनी की हवा
प्रदूषण ने हॉट स्पॉट के साथ अन्य इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार शाम लोनी और वसुंधरा में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में रहा। इसी के साथ शहर के अन्य इलाकों में हवा गंभीर रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 11,000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 13,000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है।

पीसीबी के मुताबिक शनिवार तक हवा बेहद खराब
पीसीबी के मुताबिक शनिवार तक हवा बेहद खराब रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार रहने की उम्मीद है। रात में कोहरा छाया रहेगा। इसी के साथ, आसमान में स्मॉग रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है।
 

Also Read

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

14 Nov 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें