एयर प्यूरीफायर का मुख्य काम कमरे की हवा को शुद्ध करना है। इस प्रक्रिया में 25-30 मिनट का समय लगता हैं। 250 वर्ग फीट के लिए 10-15 हजार रुपये का प्यूरीफायर अच्छा काम करता है
Ghaziabad News : गाजियाबाद में खराब हवा ने बढ़ा दी एयर प्यूरीफायर की मांग
Nov 13, 2024 00:32
Nov 13, 2024 00:32
- 10 से लेकर 50 हजार तक बिक रहे एयर प्यूरीफायर
- 30 प्रतिशत तक बढ़ गई एयर प्यूरीफायर की डिमांड
- बाजार में हर रेंज में एयर प्यूरीफायर मौजूद
लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछताछ कर रहे
आरडीसी स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शो रूम संचालक ने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन करीब 10 लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। दिवाली के बाद से एयर प्यूरिफायर की बिक्री में तेजी आई है। हालांकि अभी बहुत ज्यादा बिक्री नहीं है। लेकिन एयर प्यूरीफायर के प्रति जागरुकता बढ़ने की वजह से लोग इसके बारे में जानकारी लेने जरूर पहुंच रहे हैं।
दिवाली के बाद खराब हो रहा हवा का स्तर
शहर में पूरे सीजन में 50 यूनिट तक बिकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक बताते हैं कि अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक एयर प्यूरिफायर की मांग अधिक होती है। मुख्य रूप से दिवाली के बाद हवा का स्तर खराब होने से इनकी बिक्री बढ़ती है।
छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंज
इस बार बाजार में 30 प्रतिशत तक की बिक्री बढ़ी है। बताया जाता है कि 12-15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार तक के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं। उच्च मध्यमवर्गीय लोगों में इनकी डिमांड बहुत रहती है। इसके अलावा ऑनलाइन साइटों पर छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की अच्छी खासी रेंज है। इनकी शुरुआत रेंज 5000 रुपये से शुरू है।
जगह के हिसाब से एयर प्यूरीफायर का साइज तय
शोरूम संचालक का कहना है कि एयर प्यूरीफायर का मुख्य काम कमरे की हवा को शुद्ध करना है। इस प्रक्रिया में 25-30 मिनट का समय लगता हैं। 250 वर्ग फीट के लिए 10-15 हजार रुपये का प्यूरीफायर अच्छा काम करता है। जबकि, 400 वर्ग फीट के कमरे के लिए 30-35 हजार रुपये का एयर प्यूरीफायर लगाया जाता है। एयर प्यूरीफायर में लगे फिल्टर धूल के कणों और हानिकारक गैसों को फिल्टर व छानने का काम करते हैं। जिससे कमरा वायु प्रदूषण से मुक्त होता है। एयर प्यूरीफायर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोरी वाले काफी सहायक सिद्ध होता है।
Also Read
14 Nov 2024 05:31 PM
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। और पढ़ें