Meerut News : बाल दिवस के मौके पर दिव्यांग जुड़वां भाइयों ने उड़ान पुस्तकालय किया समर्पित

बाल दिवस के मौके पर दिव्यांग जुड़वां भाइयों ने उड़ान पुस्तकालय किया समर्पित
UPT | बाल दिवस के मौके पर उड़ान पुस्तकालय कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा का स्वागत करते जुड़वॉ भाई।

Nov 14, 2024 20:17

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है।

Nov 14, 2024 20:17

Short Highlights
  • स्वच्छता क्लब द्वारा जगदीश शरण इंटर कालेज में कार्यक्रम
  • डीएम दीपक मीणा और पूर्व सांसद ने किया दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
  • उड़ान पुस्तकालय लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को मिलेगा
Children's Day 14 November : आज 14 नवंबर 2024 बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज बेगम पुल मेरठ में उड़ान पुस्तकालय की स्थापना की गई। 

पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों  का स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा आईएएस, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ समाज सेवी ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। क्लब निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने पुष्प गुच्छ भेँट कर अतिथियों  का स्वागत किया।

बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग
आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने बताया कि उड़ान पुस्तकालय  मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। पुस्तकालय को  हिंदी ,इंग्लिश, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, किस्से कहानियों की किताबें, उपन्यास लोक कथाएं आदि विभिन्न विषयों से संबंधित पांच सौ पुस्तकें विद्यालय स्थित पुस्तकालय को भेंट की गई।

पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्व
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। आज के परिपेक्ष में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। पिछले 10 वर्षों में देखा जा रहा है की बेटिया यूपीएससी में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

हर बच्चा प्रतिभावान होता है
पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा सभी छात्र छात्राओं को एकाग्र चित और समय का पाबंद होना चाहिए। हर बच्चा प्रतिभावान होता है और सभी बच्चों की प्रतिभा एक दूसरे से भिन्न होती है पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा स्थापित पुस्तकालय बेटियो की शिक्षा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में क्लब निदेशक आयूष गोयल, पीयूष गोयल एवं प्रधनाचर्या रीना देवी  ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया।अरविंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कार्यक्रम में एमपीएस ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से आयुष एवं पीयूष गोयल के प्रयासों की सराहना की। 

Also Read

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

14 Nov 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें