Ghaziabad News : राजनगर कट बंद होने से भाजपा नेताओं और पार्षदों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

राजनगर कट बंद होने से भाजपा नेताओं और पार्षदों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
UPT | राजनगर कट को खुलवाने के ​लिए एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन देते भाजपा नेता और पार्षदगण।

Dec 17, 2024 13:33

राजनगर से एलटी रोड तक सभी कट प्वाइंटों को बंद किए जाने के विरोध में संजय नगर, रईसपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने प्रदर्शन किया

Dec 17, 2024 13:33

Short Highlights
  • स्कूल/संयुक्त चिकित्सालय के लिए कट खुलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन
  • एसपी ट्रैफिक पीयूष सिंह को प्रदर्शनकारियों ने सौंपा ज्ञापन
  • क्षेत्र की जनता को करना पड़ रहा असुविधाओं का सामना
Ghaziabad News : गाजियाबाद के राजनगर से एलटी रोड तक सभी कट प्वाइंटों को बंद किए जाने के विरोध में संजय नगर, रईसपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए एसपी ट्रैफिक पीयूष सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सड़क के कटों के बंद होने से लाखों लोगों को भारी असुविधा
स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़क के कटों के बंद होने से लाखों लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि यह कदम जनता के साथ अन्याय है। गाजियाबाद संयुक्त अस्पताल आने वाले मरीजों को लगभग 800 मीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है। यह व्यवस्था ना केवल असुविधाजनक है बल्कि आपातकालीन स्थिति में घातक साबित हो सकती है। प्रशासन को इसे तुरंत ठीक करना चाहिए।

कई अस्पताल और स्कूल से जोड़ता है
वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि राजू भाई ने कहा कि यह कट सेक्टर 23 की जनता को राजनगर, वरदान अस्पताल, सेंट्रल पार्क, सेंट पॉल स्कूल, और हिंट चौराहे से जोड़ता था। कट बंद होने से बच्चों, मरीजों और आम जनता को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ रही है। “यह फैसला बिना स्थानीय निवासियों की राय लिए किया गया है, जो गलत है। अगर कट नहीं खुले तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।”

यह जनहित की समस्या
संजय नगर RWA संरक्षक व भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह जनहित की समस्या है और सभी संगठनों और लोगों ने इसमें एकजुटता दिखाई है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए। इस डेढ़ किलोमीटर बंद किए मार्ग से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय तक जाने के लिए कट खुला हुआ था। जिसे अब बंद कर दिया है। मरीजों को अस्पताल तक ले जाने और बच्चों को स्कूल से लाने लेजाने की भी कट बंद हो जाने से स्थिति विकट हो गई है।

एक बड़ा कट या यू-टर्न खोला जाए
ज्ञापन में मांग की गई कि एएलटी से संजय नगर तक के बीच एक बड़ा कट या यू-टर्न खोला जाए। प्रदर्शनकारियों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल
प्रदर्शन में पार्षद अजय शर्मा, प्रदीप चौधरी, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, संजय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल, महामंत्री हरीश शर्मा, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी, राहुल चौधरी, मीनू चौधरी और रईसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Also Read

कैफे में गाना बजाने पर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट; दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार

17 Dec 2024 03:24 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : कैफे में गाना बजाने पर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट; दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार

पुलिस ने छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं कैफे संचालक पंकज मौके से भाग निकला। और पढ़ें