दिल्ली-मेरठ रोड पर पाइपलाइन रोड से लेकर नारदर्न पेरिफेरल रोड और मोरटी के आसपास हैं। हरनंदीपुरम रैपिड रेल कॉरिडोर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर बसाया जाएगा।
Ghaziabad News : हरनंदीपुरम को बसाने का खाका तैयार, नया शहर बसाने को आठ गांव से ली जाएगी जमीन
Oct 24, 2024 23:37
Oct 24, 2024 23:37
जमीन के सर्वे का काम जीडीए ने किया पूरा
जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी वो दिल्ली-मेरठ रोड पर पाइपलाइन रोड से लेकर नारदर्न पेरिफेरल रोड और मोरटी के आसपास हैं। हरनंदीपुरम रैपिड रेल कॉरिडोर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर बसाया जाएगा। इसके लिए जमीन के सर्वे का काम जीडीए ने पहले से पूरा कर लिया है। अब किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया की तैयारी है।
541 हेक्टेयर की कार्ययोजना, 521 हेक्टेयर में टाउनशिप
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नया शहर बसाने के लिए पहले 541 हेक्टेयर की कार्ययोजना बनी थी, सर्वे में पता चला कि करीब 20 हेक्टेयर जमीन पर हाइटेंशन लाइन और बिजली का सब स्टेशन आ रहा है। इस जमीन को छोड़ दिया गया है। अब 521 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बसाने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
दीपावली बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू
नए शहर हरनंदीपुरम योजना को विकसित करने के लिए जिन आठ गांवों की जमीन ली जानी है उनमें नगला फिरोजपुर, मोरटा, मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, भनेड़ाखुर्द, शाहपुर निज मोरटा, भोवापुर शामिल हैं। जमीन का अधिग्रहण करने और किसानों से जमीन खरीदने के लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति किसानों से संपर्क करेगी। जीडीए सचिव का कहना है कि दीपावली बाद जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि किस गांव से कितनी जमीन ली जाएगी इसका खाका तैयार कर लिया गया है। प्रशासन की मदद से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा गया है।
नए साल में शुरू हो जाएगा काम
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि 521 हेक्टेयर में बसने वाले नए शहर हरनंदीपुरम योजना में नए साल में मार्च-अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा। दिसंबर-जनवरी तक जमीन के अधिग्रहण और खरीदनें का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरी योजना को विकसित करने में दो से तीन साल का समय लगेगा। योजना के लिए जमीन खरीदने के लिए 50 फीसदी बजट राज्य सरकार मुहैया कराएगी। 50 फीसदी राशि जीडीए अपने पास से लगाएगा। बजट के लिए शासन के उच्चाधिकारियों से बात चल रही है।
किस गांव की कितनी जमीन (हेक्टेयर में)
नगला फिरोजपुर : 200.81
मथुरापुर : 15.73
शमशेर : 120.82
चंपत नगर : 40.68
भनेडा खुर्द : 12.83
शाहपुर निज मोरटा 68.93
भोवापुर : 59.78
मोरटा : 5.36
Also Read
22 Nov 2024 10:22 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें