Ghaziabad News : गाजियाबाद में दिव्यांगजन के लिए तहसील ब्लाक में लगाए जाएंगे कैंप

गाजियाबाद में दिव्यांगजन के लिए तहसील ब्लाक में लगाए जाएंगे कैंप
UPT | गाजियाबाद में दिव्यांगजन के लिए लगाए जाएंगे कैंप

Jun 26, 2024 08:55

योजनान्तर्गत जनपद के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन को चिन्हांकन कर दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Jun 26, 2024 08:55

Short Highlights
  • दिव्यांगजन के लिए अलग—अलग तारीखों में लगाएं जाएंगे कैंप
  • दिव्यांगजनों को दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया जाएगा  
  • कृत्रिम अंगों और सहायक उपकरण के लिए होगा पंजीकरण 
     
Ghaziabad News : गाजियाबाद में दिव्यांगजन के चिन्हांकन के लिए तहसील और ब्लाक स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन कर उनको कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। योजनान्तर्गत जनपद के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन को चिन्हांकन कर दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों आदि से लाभान्वित किया जाएगा
दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों यथा- ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान मशीन, सेन्सर स्टीक (छड़ी) आदि से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए ही पात्र दिव्यांगजन के चिन्हांकन के लिए निम्नानुसार सभी तहसीलों एवं ब्लाक में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही निम्न प्रस्तावित कैम्पों में विभागीय योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना तथा दिव्यांग यूडीआईडी योजना के लाभार्थियों का चिन्हांकन किया जायेगा।

दिव्यांगजनों को लाना होगा ये दस्तावेज
कैम्प में दिव्यांगजन को अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080 व शहरी क्षेत्र हेतु 56460) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा), दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड, एवं राशन कार्ड लाना जरूरी होगा। कैम्प का समय 11:00 बजे सुबह से शाम 4:00 तक रहेगा।

इन तारीखों को कैंप का आयोजन
तहसील लोनी में 02 जुलाई, तहसील मोदीनगर में 04 जुलाई, विकास खण्ड लोनी में 09 जुलाई, विकास खण्ड भोजपुर में 11 जुलाई, विकास खण्ड रजापुर में 15 जुलाई, विकास खण्ड मुरादनगर में 17 जुलाई व तहसील गाजियाबाद में 19 जुलाई 2024 को कैंप का आयोजन होगा।

Also Read

कहा-आम आदमी पार्टी की पहचान जाति-धर्म नहीं, स्कूल और अस्पताल के नाम पर

28 Sep 2024 09:36 PM

मेरठ मेरठ पहुंचे एमपी संजय सिंह : कहा-आम आदमी पार्टी की पहचान जाति-धर्म नहीं, स्कूल और अस्पताल के नाम पर

सांसद संजय सिंह ने कहा निजी अस्पतालों एवं प्राइवेट स्कूलों में मची लूट पर रोक नहीं लगी तो आम आदमी पार्टी व्यापक स्तर पर करेगी आंदोलन। और पढ़ें