Ghaziabad News : सड़क पर पैचवर्क में खानापूर्ति पर जीडीए के मुख्य अभियंता भड़के, दिए निर्देश

सड़क पर पैचवर्क में खानापूर्ति पर जीडीए के मुख्य अभियंता भड़के, दिए निर्देश
UPT | गाजियाबाद जीडीए प्रभारी मुख्य अभियंता सड़क पर पैच वर्क का निरीक्षण करते हुए।

Dec 10, 2024 23:24

उन्होंने इस दौरान ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए। निर्देश दिए कि कराये जा रहे रोड के पैच वर्क के कार्य को रोड लेवल के बराबर ही रहे।

Dec 10, 2024 23:24

Short Highlights
  • जीडीए प्रभारी मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण
  • ठेकेदार को पैच वर्क रोड लेवल के बराबर करने के निर्देश
  • सभी जोन में चल रहा है सड़क को गड्ढा मुक्त करने का अभियान
Ghaziabad News : गाजियाबाद जीडीए वीसी द्वारा निर्माण कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रभारी मुख्य अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी के द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

निर्देशों के क्रम में प्रभारी मुख्य अभियन्ता मानवेंद्र सिंह द्वारा अभियंत्रण जोन-6 के अन्तर्गत इन्दिरापुरम योजना में एलिवेटिड रोड के समानान्तर जाने वाली सड़क संख्या 11 (कनावनी पुलिया से एन0एच0 24 तक) के अनुरक्षण कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें गड्ढों के पैचवर्क(गड्ढा भराव) का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि अब तक किये गये पैचवर्क रोड के लेवल के बराबर नहीं था। अपितु उंचा-नीचा था। सड़क पर हो रहे पैचवर्क पर जीडीए मुख्य अभियंता भड़क गए।

ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए
उन्होंने इस दौरान ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए। निर्देश दिए कि कराये जा रहे रोड के पैच वर्क के कार्य को रोड लेवल के बराबर ही रहे। जिससे यातायात का संचालन सुगमतापूर्वक हो एवं जन मानस को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पड़े। इसी के साथ अभियंत्रण जोन-6 के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि समस्त कार्य अपनी निगरानी में कराया जाये अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा।

Also Read

सीबीआई जांच की चेतावनी, मनमाने फैसलों का आरोप

14 Dec 2024 03:51 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन अनिल सागर पर हाईकोर्ट की सख्त फटकार : सीबीआई जांच की चेतावनी, मनमाने फैसलों का आरोप

यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर पर लखनऊ बेंच ने हाईकोर्ट में कड़ी टिप्पणियां की हैं। और पढ़ें