विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश
Sep 19, 2024 01:27
Sep 19, 2024 01:27
गाजियाबाद में सीएम योगी ने मंच पर पीछे खड़े लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर को इशारा कर आगे बुलाया। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने साथ खड़े दो मंत्रियों के बीच खड़ा कर विशेष सम्मान दिया। pic.twitter.com/P1fqGcDOMz
— mukesh radhwaj singh (@mradhwaj) September 18, 2024
पुलिस आयुक्त से नाराज़ हैं लोनी के विधायक
विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से भी पुलिस कमिश्नर की शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे विधायक अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे थे।
सीएम ने आवाज़ लगाकर और इशारा कर आगे बुलाया
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर न केवल विधायक नंद किशोर गुर्जर को मंच पर महत्व देकर संदेश दिया, बल्कि सभी जनप्रतिनिधियों को अपने भाषण के जरिए साधने की कोशिश भी की। जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री ने इस दौरे के दौरान नंद किशोर गुर्जर की नाराज़गी को कम करने का प्रयास किया है, ताकि पार्टी के भीतर कोई असंतोष न बढ़े। मुख्यमंत्री द्वारा इस विशेष तवज्जो के बाद राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसे गुर्जर की नाराजगी को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 02:44 PM
उन्होंने कहा कि शाहीन बाग और किसान आंदोलन के समय सरकार इस्लामिक जिहादियों और राष्ट्रविरोधी शक्तियों की भीड़ से डर गई थी। और पढ़ें