गाजियाबाद में सीएम योगी ने किया रोड शो : जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर, हजारों की संख्या में उमड़े समर्थक

जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर, हजारों की संख्या में उमड़े समर्थक
UPT | गाजियाबाद में सीएम योगी ने किया रोड शो

Nov 16, 2024 19:13

सदर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में भव्य रोड शो किया...

Nov 16, 2024 19:13

Ghaziabad News : सदर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में भव्य रोड शो किया। विजय नगर इलाके में आयोजित इस रोड शो का रूट 1.2 किमी था, जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक उमड़े। सीएम योगी 5:20 बजे अपनी वैन पर सवार हुए, और जैसे ही उनका काफिला विजय नगर इलाके से गुजरता गया, लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और समर्थकों ने योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाए। 

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

100 से अधिक स्थानों पर किया सीएम का स्वागत
रोड शो चाणक्य चौक से शुरू होकर डीएवी चौराहे तक 1200 मीटर की दूरी तय कर समाप्त हुआ। भाजपा ने इस मौके पर 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत की व्यवस्था की थी, जहां सड़क किनारे मंच लगाए गए थे। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए थे, जिनके तहत रोड शो के पूरे रूट पर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस ने मार्ग को पूरी तरह से नियंत्रित किया, ताकि आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 



इन मार्गों पर रहा वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
रोड शो के दौरान कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। कॉमर्शियल वाहनों के लिए मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाली सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इन वाहनों को मोहननगर से डाबर होते हुए यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 से अपने गंतव्य को जाने की व्यवस्था दी गई थी। इसी प्रकार, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा और राजनगर एक्सटेंशन की ओर भी सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। 

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...

रोड शो का रूट
निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी, ताकि सड़क पर यातायात प्रभावित न हो। चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते विजयनगर की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर उन्हें वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। इसके साथ ही सेन चौक से रेलवे स्टेशन और डीएवी चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर भी यातायात को बंद किया गया था।

Also Read