15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को जनपद में पूरी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जनपद में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ होंगे आयोजन , दौड़ , रैली , प्रतियोगिताओं और शपथ ग्रहण से जागरूकता का संदेश
Jan 24, 2025 19:48
Jan 24, 2025 19:48
- मतदाता जागरूकता दौड़ और रैली
- महाविद्यालयों में होगी प्रतियोगिताएं
Aligarh news : 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को जनपद में पूरी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। कार्यक्रमों की रूपरेखा और दायित्वों को स्पष्ट करते हुए जिला प्रशासन ने इसे एक बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है।
मतदाता जागरूकता दौड़ और रैली
सुबह 9 बजे घंटाघर से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसी समय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से धर्म समाज महाविद्यालय तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इन आयोजनों का उद्देश्य आमजन को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है।
शपथ ग्रहण समारोह
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाएंगे। इसके बाद धर्म समाज महाविद्यालय में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
महाविद्यालयों में होगी प्रतियोगिताएं
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न महाविद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। धर्म समाज महाविद्यालय में पोस्टर, पेंटिंग, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में स्लोगन, कविता और गीत प्रतियोगिता और टीकाराम कन्या महाविद्यालय लोकगीत प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है।
प्रतिभागियों का होगा सम्मान
दोपहर 12 बजे धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त या जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में संबंधित अधिकारी स्वीप को-ऑर्डिनेटर राजीव कुमार शर्मा और डॉ. सपना सिंह से संपर्क कर सकते हैं।