बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर भी अंबेडकर रोड पर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है...
गाजियाबाद में मोदी का रोड शो : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कांग्रेस का कार्यालय बंद, निर्वाचन आयोग तक जाएगी बात!
Apr 06, 2024 15:18
Apr 06, 2024 15:18
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए अंबेडकर रोड स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कराया गया बंद
- कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय भी अंबेडकर रोड पर स्थित
यह है पूरा मामलागाजियाबाद: PM मोदी आज गाजियाबाद में करेंगे रोड शो। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो करने गाजियाबाद आ रहे हैं मोदी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर अंबेडकर रोड पर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए अंबेडकर रोड पर स्थित कांग्रेस… pic.twitter.com/u7Cha8Ho3d
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 6, 2024
गाजियाबाद में रविवार को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकलेंगे। इस दौरान लाखों लोगों के रोड शो में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए अंबेडकर रोड पर स्थित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का मुख्य चुनाव कार्यालय भी अंबेडकर रोड के मालीवाड़ा चौक पर स्थित है। सुरक्षा की दृष्टि से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के चुनाव कार्यालय को भी बंद किया गया है। बता दें कि अंबेडकर रोड को गाजियाबाद का केंद्र बिंदु माना जाता है। यहां सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपना मुख्य चुनाव कार्यालय बनाते हैं। यहीं पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का भी मुख्य चुनाव कार्यालय भी है। भाजपा प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय को भी सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है।
निर्वाचन आयोग तक जाएगी बात
शनिवार को बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर भी अंबेडकर रोड पर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय को 24 घंटे के लिए बंद कराया गया है। उनके द्वारा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी।
Also Read
28 Dec 2024 02:58 PM
विशेष टीम को जांच के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और पढ़ें