Ghaziabad RTO Office : आज आरटीओ ऑफिस में नहीं होगा लाइसेंस संबंधी काम, जाने कारण

आज आरटीओ ऑफिस में नहीं होगा लाइसेंस संबंधी काम, जाने कारण
UPT | ग़ाज़ियाबाद आरटीओ विभाग

Jun 03, 2024 11:11

तीन दिन तक अब ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कोई कार्य नहीं हो पाएंगे। नेशनल इनफार्मेटिक्स सिस्टम यानी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर का उच्चीकरण किया जा रहा है...

Jun 03, 2024 11:11

Short Highlights
  • गाजियाबाद आरटीओ ऑफिस सहित पूरे प्रदेश में सारथी वाहन वेबसाइट प्रभावित
  • तकनीकी समस्या के चलते दिक्कत आगे भी बढ़ने की संभावना
  •  गाजियाबाद में एक दिन में बनते हैं 200 से 300 लर्निग और स्थाई लाइसेंस
Ghaziabad News : गाजियाबाद के संभागीय परिवहन विभाग यानी आरटीओ ऑफिस में आज ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कोई काम नहीं होगा। अगर आरटीओ ऑफिस ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी किसी काम से जा रहे हैं तो आज जाने का विचार त्याग दें।

आरटीओ की सारथी वाहन वेबसाइट एक बार फिर से प्रभावित हो गई है। इस कारण तीन दिन तक अब ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कोई कार्य नहीं हो पाएंगे। नेशनल इनफार्मेटिक्स सिस्टम यानी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर का उच्चीकरण किया जा रहा है। फिलहाल सोमवार तक समस्या रहने की बात कही जा रही है। तकनीकी समस्या के चलते यह दिक्कत आगे भी बढ़ सकती है।


सारथी सॉफ्टवेयर किया जा रहा अपडेट
गाजियाबाद में प्रतिदिन 200 से 300 लोग लर्निंग और स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं। सारथी वेबसाइट आए दिन धीमी होने की शिकायत को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर का उच्चीकरण किया जा रहा है। यह कार्य शनिवार से शुरू हुआ था जो कि सोमवार तक पूरा किया जाने का अनुमान है। अगर साॅफ्टवेयर के उच्चीकरण में कोई कमी रहती है तो आगे भी एक दो दिन लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इस कारण आरटीओ में लाइसेंस संबंधी कोई भी काम नहीं हो सकेंगा।

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें