Ghaziabad News : गाजियाबाद में दुहाई एवं मैनापुर औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगी नई सड़कें

गाजियाबाद में दुहाई एवं मैनापुर औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगी नई सड़कें
UPT | गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल विकास कार्यों का शिलान्यास करती हुईं।

Dec 17, 2024 13:24

ग्रामीणों को यहाँ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और प्रतिष्ठान में बाहर से आने वाले लोग भी अब आसानी से यहाँ आ सकेंगे।

Dec 17, 2024 13:24

Short Highlights
  • महापौर सुनीता दयाल ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
  • निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की न हो लापरवाही,मजबूत बने सड़कें
  • क्षेत्र में बदलेंगे 20 साल बाद हालात मिलेगी धूल से निजात
Ghaziabad News : दुहाई और मैनापुर औद्योगिक क्षेत्र को जल्द ही नई सड़कों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए महापौर ने सोमवार को वार्ड 32 मास्टर कॉलोनी में 20 लाख की लागत से बने मुख्य सड़क का लोकार्पण किया। इसी के साथ वार्ड 46 में मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र से होकर मैनापुर गाँव को जाने वाली सड़क का एक करोड़ 57 लाख की लागत से निर्माण का शिलान्यास किया गया।

84 लाख की लागत से सड़क निर्माण
दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में पांचाल कांटे से खसरे न 686 तक 84 लाख की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल ने किया। महापौर ने इस दौरान कुल 2.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किए। जिसमें स्थानीय पार्षद सहित गाँववासी एवं औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कच्चे रास्ते में उड़ती थी धूल
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 साल से मैनापुर और दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में यह रास्ते बिल्कुल कच्चा पड़ा हुआ था। यहां पर धूल उड़ती रहती थी। पूर्व में मैनापुर ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन भी किया था। जिसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने 15 वें वित्त आयोग से यह कार्य पास कर निर्माण कार्य शुरू कराया है।

बरसात में जल भराव हो जाता है
महापौर ने बताया कि ग्रामवासी और औद्योगिक क्षेत्र के लोगों की समस्या उनके सामने आई थी। जिसमें बताया था कि हर समय धूल उड़ती रहती है। बरसात में जल भराव हो जाता है। जिससे निकासी में बहुत समस्या होती है। ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखकर ये निर्माण कार्य कराया गया है।

ग्रामीणों को यहाँ प्रदूषण से मुक्ति
ग्रामीणों को यहाँ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और प्रतिष्ठान में बाहर से आने वाले लोग भी अब आसानी से यहाँ आ सकेंगे। लोगों ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से गांव के हालात ऐसे ही हैं। इस दौरान पार्षद सुभाष चौधरी, अध्यक्ष सुनील त्यागी,उपेन्द्र गोयल, पूर्व पार्षद राकेश त्यागी और राजपाल आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read

कैफे में गाना बजाने पर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट; दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार

17 Dec 2024 03:24 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : कैफे में गाना बजाने पर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट; दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार

पुलिस ने छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं कैफे संचालक पंकज मौके से भाग निकला। और पढ़ें