Ghaziabad News : गाजियाबाद में ई रिक्शा चालकों ने मोबाइल पर नंबर डायल कर ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

गाजियाबाद में ई रिक्शा चालकों ने मोबाइल पर नंबर डायल कर ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
UPT | गाजियाबाद में ई रिक्शा चालकों को सदस्यता दिलवाने के कार्यक्रम में संबोधित करते समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण।

Sep 23, 2024 08:53

सैकड़ों हाथ मोबाइल के साथ उपर उठे और लोगों ने नंबर डायल कर पार्टी की सदस्यता ली। मंत्री ने ई रिक्शा चालकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई

Sep 23, 2024 08:53

Short Highlights
  • आईटी सेल भाजपा की बैठक आयोजित
  • अधिक सदस्य बनाने वाले पदाधिकारी सम्मानित
  • सदस्यता अभियान में समाज कल्याण मंत्री शामिल
Ghaziabad BJP News : गाजियाबाद के विजयनगर स्थित बीमा बाई पार्क के अंदर ई रिक्शा चालकों द्वारा सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग और महानगर अध्यक्ष संदीप शर्मा उपस्थित हुए।

खुशहाली लाने का काम भाजपा सरकार कर रही
इस दौरान कार्यक्रम में एकत्रित ई रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा देश के हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाना मोदी का लक्ष्य है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना प्रदेश के मुखिया योगी का। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी , मुख्यमंत्री योगी दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा पार्टी बिना किसी भेदभाव के समाज के हर जाति धर्म के लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ रही है।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा जिन लोगों के पास निश्चित आया नहीं है चाहे वो रिक्शा चालक हों य फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले लोग हों । इनके लिए सरकार एक पॉजिटिव सोच के साथ लाभ से जोड़ने में तत्पर है।

जुटे रिक्शा चालकों को फोन नंबर 8800002024 बताया
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा स्थानीय रिक्शा चालकों से सदस्यता से जुड़ने का आह्वान करते ही समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने यहां जुटे रिक्शा चालकों को फोन नंबर 8800002024 बताया। उन्होंने सभी से अपना मोबाइल ऊपर उठाकर इसे डायल करने को कहा। इस दौरान सैकड़ों हाथ मोबाइल के साथ उपर उठे और लोगों ने नंबर डायल कर पार्टी की सदस्यता ली। मंत्री ने ई रिक्शा चालकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मंत्री असीम अरुण ने रिक्शा चालकों से बात की तथा उनकी समस्याएं को भी जाना। कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालक संगठन के पदाधिकारी, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, संदीप त्यागी, पार्षद पूनम सिंह, ई रिक्शा चालक आदि मौजूद रहे।

भाजपा सोशल मीडिया आईटी की बैठक
वहीं दूसरी ओर आज सोशल मीडिया संयोजक प्रतीक माथुर एवम आईटी संयोजक प्रियंका प्रियदर्शनी द्वारा सोशल मीडिया और आईटी टीम की संयुक्त बैठक भाजपा महानगर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सह संयोजक सोशल मीडिया हर्षवर्धन शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक आईटी अंबर स्वामी उपस्थित रहे। बैठक में महानगर महामंत्री सुशील गौतम, महानगर उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, सदस्यता अभियान सह संयोजक संदीप त्यागी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इंदिरापुरम मंडल सोशल मीडिया संयोजक धीरज शर्मा और आईटी संयोजक शहर मंडल यश गोयल को अधिक सदस्य बनाने पर सम्मान किया गया। पायल शर्मा का वसुंधरा मंडल मे नवनियुक्त सह संयोजक बनने पर सम्मान किया गया। संयोजक क्रॉसिंग मंडल दीपशिखा माहेश्वरी के जन्मदिन होने के अवसर पर उनको पटका पहनाकर बधाई दी गई।

Also Read

मेरठ को जाम मुक्त करने को इन 20 सुझावों पर करना होगा अमल, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत  वाजपेयी को दिया ज्ञापन

23 Sep 2024 09:59 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ को जाम मुक्त करने को इन 20 सुझावों पर करना होगा अमल, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को दिया ज्ञापन

बड़े स्कूल जिनमे खाली मैदान है उनमें छुट्टी के वक्त अभिभावकों की कार व थ्री व्हीलर को स्कूल के अंदर खड़ा किया जाए ताकि स्कूल की छुट्टी के वक्त वाहन से सड़क जाम न हो। और पढ़ें