परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही पुलिस बल केन्द्रों पर पहुंच गए थे। केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की खुली दुकानों को बंद कराया गया। देर शाम पुलिस सुरक्षा के बीच पैकेट सील्ड किए गए
Ghaziabad News : गाजियाबाद में पीसीएस प्री परीक्षा में आठ हजार से अधिक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
Dec 22, 2024 17:32
Dec 22, 2024 17:32
- गाजियाबाद में 31 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में हुई पीसीएस प्री परीक्षा
- पहली पाली में 37.07 और दूसरी पाली में 36.57 अभ्यर्थी ने दी पीसीएस प्री परीक्षा
- गाजियाबाद में 13920 अभ्यर्थी के लिए बनाए थे परीक्षा केंद्र
पुलिस-प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना
पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रहा। गाजियाबाद में दो पालियों हुई पीसीएस प्री परीक्षा में 31 केंद्रों पर पहली पाली में 13920 अभ्यर्थी में कुल 5160 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में 8760 अभ्यर्थी ने पीसीएस प्री परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में कुल 37.07 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल हुए।
दूसरी पाली में 36.57 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा
दूसरी पाली में हुई पीसीएस प्री परीक्षा में 36.57 अभ्यर्थी शामिल हुए। पीसीएस प्री की दूसरी पाली में 13920 से 5090 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में 8830 अभ्यर्थी ने परीक्षा छोड़ी। गाजियाबाद में कुल 8830 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री परीक्षा को छोड़ दिया।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे
प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। पीसीएस प्री की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने पेपर को औसत बताया। रविवार को गाजियाबाद में पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ रही। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिले में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.30 तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक हुई।
दोनों पालियों में 13 हजार 920 अभ्यर्थी पंजीकृत
परीक्षा की दोनों पालियों में 13 हजार 920 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 5090 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 8830 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा देने के लिए जिले के अलावा आसपास के जिलों व दिल्ली से भी अभ्यर्थी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी परीक्षा देने के लिए पहुंचीं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
फोटोस्टेट की खुली दुकानों को बंद कराया
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही पुलिस बल केन्द्रों पर पहुंच गए थे। केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की खुली दुकानों को बंद कराया गया। देर शाम पुलिस सुरक्षा के बीच पैकेट सील्ड किए गए। परीक्षा के नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है।
Also Read
22 Dec 2024 10:08 PM
हेमा मालिनी ने अपने नृत्य के माध्यम से गंगा को पृथ्वी के अवतरण की प्रस्तुति देकर हजारों दर्शकों को विमुग्ध कर दिया। और पढ़ें