पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाइक चालक बदमाश सचिन उर्फ सुक्का के पैर में गोली लगी इस दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। जिसमें पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़, तीन को लगी गोली
Nov 19, 2024 15:21
Nov 19, 2024 15:21
- टीलामोड़ और साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़
- मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाश किए गिरफ्तार
- दोनों ओर से हुई फायरिंग में पैर में गोली लगी
रात मुठभेड़ में तीन बदमाशों के गोली लगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीलामोड़ और साहिबाबाद क्षेत्र में सोमवार रात मुठभेड़ में तीन बदमाशों के गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद की है। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागे तो पुलिस ने रोकने के लिए पीछा किया।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी
इसी बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार बदमाश आकाश निवासी गांव बुगाड़ा जिला मुजफ्फर नगर और अनित निवासी हसनपुर मेरठ हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, चेन स्नैचिंग, चोरी और गैंगस्टर एक्ट में दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
तीन बदमाशों ने पुलिस से बचकर भागते समय फायरिंग की
दूसरी पुलिस मुठभेड़ टीलामोड़ थानाक्षेत्र में हुई। कोयल एन्कलेव मैदान के सामने बस अड्डे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस से बचकर भागते समय फायरिंग की। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाइक चालक बदमाश सचिन उर्फ सुक्का के पैर में गोली लगी इस दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। जिसमें पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
घायल बदमाश सचिन उर्फ सुक्का निवासी बागपत है। इसके अलावा किशोर ठाकुर निवासी ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद निवासी और मनोज उर्फ चावल निवासी जेजे कालोनी अंबेडकर नगर है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी लोगों से पूछताछ चल रही है।
Also Read
19 Nov 2024 04:48 PM
ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है। चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों हेतु बूथ और पढ़ें